Advertisment

खेत में जुताई के दौरान किसान को मिले 2 किलो चांदी के सिक्के, मुगलकाल के होने का अनुमान

खेत में जुताई के दौरान किसान को मिले 2 किलो चांदी के सिक्के, मुगलकाल के होने का अनुमान

author-image
News Bansal
खेत में जुताई के दौरान किसान को मिले 2 किलो चांदी के सिक्के, मुगलकाल के होने का अनुमान

जगदलपुर: तोकापाल ब्लॉक के तीतर गांव में रहने वाले किसान को खेत में जुताई के दौरान दो किलो चांदी के सिक्के मिले हैं। अचानक मिले सिक्कों को लेकर किसान ने शुरू में इसके बारे में किसी को नहीं बताया। लेकिन बाद में परिवार के सदस्यों से बातचीत कर सिक्के तहसीलदार को सौंप दिए।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक घाट धनोरा पंचायत के तीतर गांव में रहने वाले किसान हरि सिंह दो दिन पहले खेती की जुताई ट्रैक्टर से कर रहा था। अचानक जुताई के दौरान उसे उसके खेत में एक बर्तन में रखा चांदी का सिक्का मिला। पहले तो घर वाले इसे देवी प्रकोप मानते हुए इस बर्तन को नहीं छू रहे थे। लेकिन बाद में गांव वालों के कहने पर इसे दूरे से एक पत्थर की सहायता से तोड़ा तो उसमें चांदी के सिक्के निकले।

वहीं तहसीलदार ने बताया कि सिक्के पर अरबी में कुछ लिखा हुआ है। जिसके चलते सिक्के मुगलकाल के लग रहे हैं। सोमवार को इन सिक्के को पुरातत्व विभाग को सौंप दिया जाएगा। जहां से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

2kgsilvercoins CHANDI KE SIKKE farmer farmer gets silver coin jagdalpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें