Advertisment

Guna News: सड़क के मुद्दे को लेकर बजट बैठक में BJP पार्षद आपस में भिड़े, जमकर हुआ विवाद

Guna News: सड़क के मुद्दे को लेकर बजट बैठक में BJP पार्षद आपस में भिड़े, बजट बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए 285 करोड़ बजट पास, जल प्रकोष्‍ठ के

author-image
Sanjeet Kumar
Guna News: सड़क के मुद्दे को लेकर बजट बैठक में BJP पार्षद आपस में भिड़े, जमकर हुआ विवाद

   हाइलाइट्स

  • परिषद की बैठक में वर्ष 2024-25 के बजट पर चर्चा
  • बीजेपी के दो पार्षद आपस में भिड़े, किया बीच-बचाव
  • 285 करोड़ का बजट किया गया पास
Advertisment

गुना। Guna News: गुना नगर पालिका परिषद की मंगलवार को बजट बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क, पानी और सीवर लाइन जैसे मुद्दों को लेकर दो बीजेपी के पार्षद आपस में भिड़ गए।

बात इतनी आगे बढ़ गई कि बहस के दौरान ही दोनों पार्षद एक दूसरे से गाली-गलौज करने लगे और मारपीट भी शुरू कर दी। मामला बढ़ता देख अन्‍य पार्षदों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया।

मंगलवार को गुना (Guna News) परिषद की बजट बैठक आयोजित की गई। इस बजट बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए बजट पर विस्‍तार से चर्चा की गई।

Advertisment

परषिद ने नगर विकास के लिए 285 करोड़ का बजट पास किया है। इसके अलावा जल प्रकोष्‍ठ के बजट को भी मंजूरी मिली है। जल प्रकोष्‍ठ में 109 करोड़ के बजट को मंजूरी मिली है।

संबंधित खबर: MP Politics: बीजेपी और मजबूत, शाजापुर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्‍यक्ष, आगर नपाध्‍यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल, ज्वाइनिंग कमेटी प्रभारी ने दिलाई सदस्‍यता

[caption id="attachment_306237" align="alignnone" width="512"]publive-image विधायक प्रतिनिधि ने किया बीच-बचाव।[/caption]

Advertisment

   इस बात पर आपस में भिेड़े पार्षद

बता दें कि गुना (Guna News) परिषद की बैठक के दौरान नगर में खुदी सड़कों और जल प्रदाय का मुद्दा पार्षद बृजेश राठौर ने उठाया। सड़कें सीवर लाइन के लिए खोदी गई हैं।

पार्षद राठौर ने बताया कि वार्ड 18 में दुर्गा मंदरि चौराहे से अनुमंता मंदिर तक खुदी सड़क में सीवर लाइन को लेकर पीएचई अफसर संचित ढिमरी से बात की।

श्री ढिमरी ने इस संबंध में ठेकेदार से बात करने के लिए कहा। पार्षद (Guna News) राठौर ने इस पर कहा कि आप अधिकारी हैं, आपसे ही बात करेंगे, ठेकेदार से क्‍यों बात करेंगे।

Advertisment

यह बात जल प्रदाय प्रकोष्ठ के चेयरमैन और पार्षद राजू ओझा ने सुन ली। इसी बात पर दोनों में बहस होने लगी। और दोनों पार्षद आपस में भिड़ गए।

[caption id="attachment_306238" align="alignnone" width="416"]publive-image आपस में भिड़े बीजेपी के दो पार्षद[/caption]

   विधायक प्रतिनिधि ने किया बीच बचाव

बैठक (Guna News) में वार्ड 11 के पार्षद बृजेश राठौर और वार्ड 22 के पार्षद राजू ओझा के बीच सीवर लाइन, खुदी सड़क और पानी सप्‍लाई को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच विवाद हो गया।

दोनों के बीच झूमाझटकी और मारपीट (Guna News) तक हो गई। दोनों पार्षदों के एक दूसरे के साथ मारपीट करने के दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

दोनों पार्षदों के बीच विवाद बढ़ता देख विधायक प्रतिनिधि और अन्‍य पार्षदों ने बीच-बचाव कर लिया।

संबंधित खबर:Sheopur News: PM आवास दिलाने पार्षद ने मांगी रिश्वत, महिलाओं ने कर दी जमकर पिटाई

   हॉल के बार फिर हुआ विवाद

बता दें कि परषिद के बैठक (Guna News) हॉल में विवाद थमने के बाद दोनों ही पार्षद बाहर निकले। इसके बाद फिर से दोनों पार्षद आपस में भिड़ गए। दोनों पार्षदों के बीच बोतल, जूते फेंकने की बात भी सामने आई है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें