Advertisment

इस बैंक ने अपने खाताधारकों को दी नई सुविधा, अब घर बैठे खोल सकेंगे Saving Account, जानिए पूरा प्रोसेस

इस बैंक ने अपने खाताधारकों को दी नई सुविधा, अब घर बैठे खोल सकेंगे Saving Account, जानिए पूरा प्रोसेस

author-image
News Bansal
इस बैंक ने अपने खाताधारकों को दी नई सुविधा, अब घर बैठे खोल सकेंगे Saving Account, जानिए पूरा प्रोसेस

भोपाल: आईडीबी बैंक (IDBI) ने अपने खाताधारकों को नई सुविधा दी है, इसके मुताबिक अब आप घर बैठे ही सेविंग्स अकाउंट खोल सकते हैं। IDBI बैंक ने सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए एक वीडियो अकाउंट ओपनिंग (VAO) सुविधा की भी शुरुआत की है। VAO पूरी तरह से कॉन्टैक्टलेस और पेपरलेस सुविधा है। जिसमें ना तो बैंक जाने की जरूरत है और ना ही किसी प्रकार का कोई फॉर्म भरने की जरुरत है।

Advertisment

कैसे काम करेगी वीडियो अकाउंट ओपनिंग (VAO) सुविधा

- सबसे पहले आपको IDBI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.idbibank.in. पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वीडियो KYC ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद फिर वीडियो KYC लिंक खुलेगा।
- लिंक खुलने के बाद आप एक नए पेज पर जाएं और सारी जानकारियां भरकर continue पर क्लिक करें।
- फिर अपना PAN भरकर continue पर क्लिक करें, ई-मेल पर एक OTP मिलेगा उसे भर दें।
- अपनी निजी जानकारियां भरें।
- अकाउंट डिटेल्स भरें और continue को क्लिक करें, आपकी एप्लीकेशन पूरी हो गई।

IDBI ने पिछले साल शुरू की थी Whtsapp calling facility

IDBI बैंक ने पिछले साल अक्टूबर में अपने ग्राहकों के लिए वॉट्सऐप पर बैंकिंग सेवा शुरू की था। इस सुविधा के जरिए सभी कस्टमर को आसानी से बुनियादी बैंकिंग सेवाएं दी जा रही हैं। तो अगर आप वॉट्सऐप बैंकिंग का लाभ लेना चाहते हैं तो अपने कस्टमर को फोन में बैंक का वॉट्सऐप नंबर सेव कराना होगा और अपना वॉट्सऐप नंबर बैंक में देना होगा। इसका बाद आपके वॉट्सऐप नंबर पर बैंक ये सुविधा शुरू कर देगा। लेकिन शर्त ये है कि अगर आप इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको बैंक में संपर्क करना होगा।

KYC account holders bank facility bank holders IDBI bank IDBI BANK VACANCY Saving Account Saving Account from home Whtsapp calling facility
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें