Advertisment

Building Collapsed: इमारत ढहने से अब तक 28 लोगों की मौत, 117 को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Building Collapsed: इमारत ढहने से अब तक 28 लोगों की मौत, 117 को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 28 people died due to building collapse rescue operation continues to save 117

author-image
Shreya Bhatia
Building Collapsed: इमारत ढहने से अब तक 28 लोगों की मौत, 117 को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सर्फसाइड (अमेरिका)।  (एपी) दक्षिण फ्लोरिडा में 24 जून को ढही इमारत के मलबे से एक और व्यक्ति का शव बरामद होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 28 हो गई और करीब 117 लोग अब भी लापता हैं। अधिकारियों ने मलबे के नीचे दबे भूमिगत गैरेज में पहुंचने के लिए इमारत के बचे हुए हिस्से को भी विस्फोट कर गिरा दिया गया था। उन्होंने इस कदम को तलाश एवं बचाव अभियान के लिए महत्वपूर्ण बताया था।

Advertisment

मियामी-डेड के दमकल विभाग के सहायक प्रमुख राइडे जदाल्ला ने सोमवार दोपहर को बताया कि इस मलबे के नीच कुछ खाली स्थान मिले हैं, लेकिन ‘ट्रॉपिकल स्टॉर्म एल्सा’ के कारण खराब मौसम होने से तलाश अभियान प्रभावित हो रहा है। मियामी-डेड के दमकल कर्मी मैगी कास्ट्रो ने बताया कि इस मलबे के नीचे से इससे पहले तीन शव बरामद हुए थे। एक और शव मिलने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 28 हो गई थी और अन्य 117 लोग लापता हैं। उल्लेखनीय है कि सर्फसाइड में 24 जून को 12 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया था और करीब 12 दिन से यहां बचाव कार्य जारी है।

News International News World america America america world hindi news america news Building collapses in Florida Florida Florida building collaps Florida building collapses Miami Beach Miami-Dade County building collapses in Washington washigton
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें