Advertisment

छत्तीसगढ़ अखिल भारतीय वन खेलकूद महोत्सव: 3 हजार खिलाड़ियों से मिलेंगे सूर्यकुमार यादव, मनु भाकर; 16 से 22 तक प्रतियोगिता

Chhattisgarh All India Forest Sports Festival: 3 हजार खिलाड़ियों से मिलेंगे सूर्यकुमार यादव, मनु भाकर; 16 से 22 तक प्रतियोगिता

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh All India Forest Sports Festival

Chhattisgarh All India Forest Sports Festival

Chhattisgarh All India Forest Sports Festival: छत्‍तीसगढ़ में 27वां अखिल भारतीय वन खेलकूल महोत्सव का आयोजन होगा। कार्यक्रम 16 से 22 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 23 खेलों की 300 विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 3000 खिलाड़ी (Chhattisgarh All India Forest Sports Festival) इस महोत्‍सव में भाग लेंगे। इस आयोजन के दौरान भारतीय क्रिकेटर सूर्या कुमार यादव और कांस्‍य पदक विजेता मनु भाकर भी इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्‍साहवर्धन करेंगे।

Advertisment

देशभर के खिलाड़ी लेंगे हिस्‍सा

6 से 22 अक्टूबर तक होने वाले 27वें अखिल भारतीय वन खेलकूद महोत्सव (Chhattisgarh All India Forest Sports Festival) में देशभर से खिलाड़ी हिस्‍सा लेंगे। इसमें 584 महिला और 2320 पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस महोत्‍सव में 29 राज्य, 8 केंद्र शासित प्रदेश, 6 वानिकी संस्थान और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अफसर भाग लेंगे।

शुभारंभ पर आएंगे सूर्यकुमार

महोत्‍सव के उद्घाटन (Chhattisgarh All India Forest Sports Festival) समारोह में टी-20 क्रिकेट टीम के भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव आएंगे। वे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे। इसके बाद समापन समारोह में कांस्‍य पदक विजेता मनु भाकर आएंगी।

1992 में शुरू हुई थी ये प्रतियोगिता

अखिल भारतीय वन खेलकूद (Chhattisgarh All India Forest Sports Festival) प्रतियोगिता की शुरुआत 1992 में की गई थी। तभी से देश में राज्यों के वन विभाग के सभी स्तर के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को एक मंच में परस्पर समन्वय बनाना इस प्रतियोगिता का उद्देश्‍य होता है।

Advertisment

इस बार छत्तीसगढ़ में होने वाले आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि केन्द्रीय वनमंत्री भूपेन्द्र यादव, बिहार सरकार के सहकारिता एवं वन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, केन्द्रीय वन विभाग सचिव लीना नंदन, केन्द्रीय वन महानिदेशक जितेन्द्र कुमार एवं वर्ल्ड क्रिकेट टी-20 के भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद रहेंगे।

खेल प्रतिभाओं को प्रोत्‍साहित करना उद्देश्‍य

छत्तीसगढ़ राज्‍य को इस महोत्‍सव (Chhattisgarh All India Forest Sports Festival) की मेजबानी तीसरी बार मिली है। अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभाओं को प्रोत्‍साहन देना है।

ताकि वन विभाग में छोटे से लेकर बड़े स्‍तर के अधिकारियों के बीच परस्पर सामंजस्य बना रहे, सौहार्द की भावना विकसित होने के साथ ही एकाग्रता, धैर्य और साहस बढ़े। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खेल नियमों का पालन किया जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान खेल विशेषज्ञों का मार्गदर्शन लेंगे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Rashifal 12 Oct 2024: शनिवार को मेष, वृश्चिक को मिलेगा धन, पढ़ें बाकी राशियों का हाल

मेडल के साथ दिए जाएंगे प्रमाण-पत्र

इस प्रतियोगिता (Chhattisgarh All India Forest Sports Festival) में अलग-अलग खेल वर्ग में पहला, दूसरा और तीसरा स्‍थान प्राप्‍त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्‍कृत किया जाएगा। खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और ब्रांज मेडल देकर प्रमाण-पत्र प्रदान करेंगे।

साथ ही राज्यों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विनर व रनरअप ट्राफी भी खिलाड़ियों को प्रदान की जाएगी। खेल महोत्सव में इंडोर और आउटडोर सभी तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। खेल महोत्सव में क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल, वालीबॉल, बैडमिंटन, चेस और ब्रिज खेल सबसे खास रहेंगे। एथलिट के सभी तरह के खेल होंगे। खेल प्रतियोगिता के आधार पर मैदान का चयन होगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में लिथियम की खदान: कटघोरा की लिथियम से देश में आएगी इलेक्ट्रिक व्‍हीकल क्रांति! 250 हेक्‍टेयर में है भंडार

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news Chhattisgarh All India Forest Sports Festival छत्तीसगढ़ अखिल भारतीय वन खेलकूद महोत्सव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें