सतना। शहर में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक Satna School Bus Accident मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब सीमेंट गिट्टी से भरा एक ट्रक स्कूल बस पर पलट गया। बताया जा रहा है कि बस में स्कूल स्टाफ सवार था। वहीं बस में कुछ और लोगों के दबे होने की भी खबर है। लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। फिलहाल 3 स्थानों की पुलिस मौके पर पहुचं गई है। घटना छुहिया घाटी के पास हुआ।
घायलों को बस से बाहर निकालने में जुटी पुलिस
छुहिया घाटी में एक ट्रक स्कूल बस के ऊपर पलट गई। हादसा सतना और सीधी जिला की सीमा के पास हुआ। मौके पर पुहंची पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकालने में जुटी हुई है।