Advertisment

Paytm Loan Service: Paytm पर दो मिनट में मिलेगा 2 लाख रुपये तक का लोन, 365 दिन मिलेगी सुविधा, ऐसे करें अप्लाई

Paytm Loan Service: Paytm पर सिर्फ दो मिनट में मिलेगा 2 लाख रुपये तक का लोन, 365 दिन मिलेगी सुविधा, ऐसे करें अप्लाई, Paytm Personal Loan Service Launched Get loans of up to 2 lakh Rupees in two minutes know process for loan application Paytm Lending

author-image
Sonu Singh
Paytm Loan Service: Paytm पर दो मिनट में मिलेगा 2 लाख रुपये तक का लोन, 365 दिन मिलेगी सुविधा, ऐसे करें अप्लाई

Paytm Personal Loan Service: अगर आपको पर्सलन लोन लेना है तो इसके लिए अब आपको हफ्तों-महीनों तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब आप घर बैठे Paytm पर दो मिनट में दो लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। इतना ही नहीं यह सुविधा आपको पूरे साल मिलेगी। वीकेंड या छुट्टी के दिन भी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Advertisment

Paytm Lending के जरिए पर्सनल लोन के लिए करें अप्लाई
दरअसल डिजिटल पेमेंट सर्विस प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) ने इंस्टेंट पर्सनल लोन सर्विस शुरू की है। Paytm ने अपने ग्राहकों के लिए Paytm Lending का नया फीचर लॉन्च किया है। इसके माध्यम से आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

सालभर 24 घंटे मिलेगी सर्विस
Paytm पर पर्सलन लोन की यह सुविधा पूरे साल यानी 365 दिन 24X7 उपलब्ध रहेगी, इसमें छुट्टियां और वीकेंड भी शामिल हैं। दो मिनट से भी कम समय में आपको 2 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन मिलेगा। क्रेडिट स्कोर और शॉपिंग के पैटर्न के आधार पर यह लोन मिलेगा।

18 से 36 महीनों की EMI में भर सकेंगे लोन
पेटीएम के मुताबिक, लोन की राशि 18 से 36 महीनों की EMI में चुकाई जा सकती हैं। ग्राहकों को 2 मिनट के भीतर लोन देने के लिए पेटीएम ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी-NBFC) के साथ करार किया है। कंपनी का कहना है, इस सर्विस से छोटे व्यवसाय के मालिकों, प्रोफेशनल्स और वेतनभोगियों को बड़ी ही आसानी से लोन मिल सकेंगे।

Advertisment

ये लोन NBFC और बैंकों के जरिए दिए जाएंगे। Paytm का यह कदम ग्राहकों को औपचारिक वित्तीय बाजार के दायरे में 'नया क्रेडिट' लाएगा। इससे छोटे शहरों और कस्बों में रहने वाले वे लोग भी सशक्त बन सकेंगे जिनके पास बैंकिंग संस्थानों तक पहुंच नहीं है।

लोन के लिए ऐसे करें अप्लाई
यूजर लोन लेने के लिए Paytm ऐप में फाइनेंशियल सर्विस सेक्शन में जाकर पर्सनल लोन टैब पर क्लिक करें इसके बाद आगे की प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं। Paytm के CEO भावेश गुप्ता ने कहा कि, यह सुविधा उनके लिए बहुत फायदेमंद होगी जो अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं लेकिन तुरंत पैसे न मिलने के कारण ऐसा नहीं कर पाते। लेकिन अब इस नई पहल से जो लोग शॉर्ट टर्म लोन चाहते हैं वे इंस्टेंट लोन ले सकेंगे।

1 साल में एक लाख लोगों को लोन देने का लक्ष्य
Paytm की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, कंपनी ने बीटा फेज के दौरान 400 से ज्यादा चुनिंदा ग्राहकों को पर्सनल लोन दिए हैं। अब इस प्लेटफॉर्म के जरिए एक साल में 1 लाख से ज्यादा यूजर्स को पर्सनल लोन देने का लक्ष्य है।

Advertisment
Bansal Group Bansal News Breaking News today news bansal news in hindi paytm personal loan todays top News loans of 2 lakh in two minutes Paytm Lending Paytm Loan Service Paytm Personal Loan Paytm Personal Loan Service Paytm Service process for Paytm loan application
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें