26 IAS Transfer In MP: मध्य प्रदेश में 26 आईएएस अफसरों के तबादले का आदेश जारी हुआ है। शासन ने बड़े स्तर पर अधिकारियों का फेरबदल किया है। जिसमें 26 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। सीएम के दोनों प्रमुख सचिव को हटा दिया गया है। सुरभि गुप्ता को शहडोल संभाग की कमिश्नर, श्रीमन शुक्ला को आदिवासी विकास के कमिश्नर और मनु श्रीवास्तव को अपर मुख्य सचिव, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग बनाया गया है। इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर भी तबादले हुए हैं।
भोपाल: मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 26 IAS अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट#MPIASTransfer #IASTransfer #MadhyaPradesh #MPNews @IASassociation pic.twitter.com/gT65KH2gcO
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 11, 2024
सीएम के दोनों प्रमुख सचिवों को हटाया
मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दोनों प्रमुख सचिव, संजय कुमार शुक्ला और राघवेंद्र कुमार सिंह, को बदल दिया गया है। अब वे अलग-अलग विभागों के प्रमुख सचिव होंगे, लेकिन सीएम सचिवालय में नहीं। डॉ. राजेश राजौरा अब सीएम सचिवालय के प्रमुख अफसर होंगे।
इन अधिकारियों के भी बदले विभाग
अनुराग चौधरी को खनिज निगम के प्रबंध संचालक पद से हटाकर पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। इसके अलावा, ऊर्जा विभाग के एसीएस मनु श्रीवास्तव को अब खेल व युवक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नीरज मंडलोई को उर्जा विभाग के एसीएस बनाए गए हैं। संजय शुक्ल: नगरीय विकास का प्रभार सौंपा गया है, साथ ही गृह निर्माण, अधोसंरचना विकास मंडल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
नई जिम्मेदारी
उमाकांत उमराव खनिज विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए हैं। गुलशन बामोरा को जनजातीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। नवनीत मोहन कोठारी पर्यावरण विभाग के सचिव बनाए गए हैं। श्रीमन शुक्ल को आदिवासी विकास विभाग कमिश्नर का प्रभार सौंपा गया है। सुरभि गुप्ता को शहडोल संभाग की कमिश्नर बनाया गया है। डॉ. ई. रमेश कुमार अब केवल अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव होंगे। जबकि डॉ. नवनीत मोहन कोठारी को पर्यावरण विभाग का सचिव, पर्यावरण आयुक्त और महानिदेशक एप्को का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इन्हें अतिरिक्त प्रभार
– दिलीप कुमार: मप्र राज्य कृषि उद्योग विकास निगम के प्रबंध संचालक को आयुक्त तथा लघु उद्योग के एमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
– प्रियंका दास: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन संचालक को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग का अपर सचिव बनाया गया है।
– प्रीति मैथिल: श्रम विभाग की अपर सचिव को उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का अपर सचिव एवं उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण का वि.क.अ. सह अपर संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
– मनीष सिंह: मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के आयुक्त को परिवहन विभाग का अपर सचिव, मध्य प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का प्रबंध संचालक तथा इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथारिटी भोपाल का कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
– अनुराग चौधरी: मप्र खनिज निगम के प्रबंध संचालक को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का अपर सचिव बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: आदिवासी युवती से डेढ़ साल तक रेप: कोंडागांव से अपहरण कर मुंबई ले गया फिरोज, केमिकल से प्राइवेट पार्ट जलाया, गिरफ्तार