Advertisment

26/11 Mumbai Terror Attack: आज के दिन 14 साल पहले दहला था देश ! हमले के जाबांजों को नमन , राष्ट्रपति मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि

author-image
Bansal News
26/11 Mumbai Terror Attack: आज के दिन 14 साल पहले दहला था देश ! हमले के जाबांजों को नमन , राष्ट्रपति मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि

मुंबई। 26/11 Mumbai Terror Attack   महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को उन शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की, जिन्होंने 14 साल पहले 26 नवंबर को शहर पर हमला करने वाले आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी थी। उन्होंने दक्षिण मुंबई स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय के परिसर में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisment

नवंबर 2008 के शहीदों को नमन

आपको बताते चलें कि, इस दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मंत्री दीपक केसरकर, मुख्य सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव, राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रजनीश सेठ, मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। नवंबर 2008 में हुए इन हमलों में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

जिंदा पकड़ाया था कसाब

उल्लेखनीय है कि 10 पाकिस्तानी आतंकवादी 26 नवंबर, 2008 को समुद्री मार्ग से मुंबई पहुंचे थे और उनके हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 मारे गए थे तथा कई अन्य लोग घायल हुए थे। इसके अलावा करोड़ों रुपये की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा था।यह हमला 26 नवंबर को शुरू हुआ था और 29 नवंबर तक चला था। इस दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, ओबेरॉय ट्राइडेंट, ताजमहल पैलेस एंड टॉवर, लियोपोल्ड कैफे, कामा अस्पताल, नरीमन सामुदायिक केंद्र जैसे स्थानों को निशाना बनाया गया था। अजमल कसाब एकमात्र आतंकवादी था जिसे जिंदा पकड़ा गया था। उसे चार साल बाद 21 नवंबर, 2012 को फांसी दे दी गई थी।

publive-image

राष्ट्रपति मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुंबई आतंकवादी हमले की बरसी पर शनिवार को कहा कि देश उन सभी लोगों को कृतज्ञता के साथ याद करता है जिन्हें देश ने खो दिया। राष्ट्रपति ने उन सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने बहादुरी से लड़ाई लड़ी और कर्तव्य निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।मुर्मू ने ट्वीट किया, ‘‘26/11 के मुंबई आतंकी हमलों की बरसी पर, राष्ट्र उन सभी को कृतज्ञता के साथ याद करता है जिन्हें हमने खो दिया। हम उनके प्रियजनों और परिवारों की पीड़ा को समझते हैं। राष्ट्र उन सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है जिन्होंने बहादुरी से लड़ाई लड़ी और कर्तव्य निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।’

Advertisment

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/gYZyk6pj6wE0QAUJ.mp4"][/video]

Mumbai 26/11 26-11 Mumbai Attack Mumbai attack Mumbai terror attack 26/11 attack 26/11 attacks 26/11 mumbai attacks 26/11 mumbai terror attack 26/11 mumbai terror attacks Mumbai attacks the attacks of 26/11 the attacks of 26/11 movie 26/11 terror attack mumbai 26/11 terror attack Mumbai terror attacks terror attack in mumbai 2008 Mumbai attack 2008 mumbai attacks 26/11 attack in mumbai 26/11 mumbai attack videos
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें