Advertisment

26-11 Mumbai Attack : हमले की साजिश रचने वाला आतंकी गिरफ्तार, 166 लोगों की हुई थी मौत

मुंबई. मुंबई हमले (Mumbai Attack) का मास्टरमाइंड 26-11 Mumbai Attack और लश्कर आतंकी (Lashkar Terrorists) जकीउर रहमान लखवी (Zaki ur Rehman Lakhvi) को गिरफ्तार कर लिया गया है.

author-image
Bansal News
26-11 Mumbai Attack : हमले की साजिश रचने वाला आतंकी गिरफ्तार, 166 लोगों की हुई थी मौत

मुंबई. मुंबई हमले (Mumbai Attack) का मास्टरमाइंड 26-11 Mumbai Attack और लश्कर आतंकी (Lashkar Terrorists) जकीउर रहमान लखवी (Zaki ur Rehman Lakhvi) को गिरफ्तार कर लिया गया है. जकीउर रहमान लखवी को आतंकियों की मदद करने और उन्हें पैसे मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.लश्‍कर-ए-तैयबा का कमांडर जकीउर रहमान लखवी पाकिस्‍तान स्थित उन आतंकियों में शामिल है, जिसने मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुई आतंकी वारदात की साजिश रची थी, जिसमें 166 लोगों की जान चली गई, जबकि सैकड़ों घायल हो गए।

Advertisment

गौरतलब है कि आतंकी संगठन लश्कर.ए.तैयबा के ऑपरेशंस कमांडर लखवी को मुंबई हमलों के बाद 2008 में यूएनएससी के प्रस्ताव के तहत संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित किया गया था। मुंबई हमले की जांच के दौरान पता चला था कि लखवी ने ही हाफिज सईद को आतंकी हमले का पूरा प्लान तैयार करके दिया था।

26-11 Mumbai Attack 26-11 Mumbai Attack NEWS Lashkar Terrorists Mumbai Attack news Zaki ur Rehman Lakhvi Zaki ur Rehman Lakhvi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें