Advertisment

मैनपाट की बास्केटबॉल खिलाड़ी रीबीना लकड़ा को 25 हजार की आर्थिक सहायता

मैनपाट की बास्केटबॉल खिलाड़ी रीबीना लकड़ा को 25 हजार की आर्थिक सहायता

author-image
News Bansal
मैनपाट की बास्केटबॉल खिलाड़ी रीबीना लकड़ा को 25 हजार की आर्थिक सहायता

रायपुर: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने सरगुजा जिले अंतर्गत मैनपाट की बास्केटबॉल खिलाड़ी रीबीना लकड़ा को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। यह राशि लकड़ा को खेल की दिशा में प्रोत्साहित करने स्वेच्छानुदान मद से प्रदान की जाएगी।

Advertisment

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार खेलो इंडिया की तर्ज पर खेलो छत्तीसगढ़ के माध्यम से प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित जरने का कार्य कर रही हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा बेहतर खेल नीति बनाकर प्रदेश के खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करने मदद की जा रही है। मंत्री भगत से सरगुजा जिले प्रवास के दौरान बास्केटबॉल खिलाड़ी रीबीना लकड़ा ने सौजन्य मुलाकात की। मंत्री भगत ने रीबीना लकड़ा का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं।

उन्होंने रीबीना लकड़ा को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लगन और ईमानदारी से कठिन परिश्रम के साथ खेल खेलने की सलाह दी। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

cg news in hindi chattisgarh news Financial assistance madhya pradesh chattisgarh news mainpat 25 thousand financial assistance Basketball basketball player minister amarjeet singh Rebina Lakra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें