Advertisment

MP News: ग्वालियर में 25 फीट की गणेश प्रतिमा गिरी, जर्जर सड़क और गड्ढों की वजह से गिरी मूर्ती, शिंदे छावनी में होनी थी स्थापना

MP News: ग्वालियर में 25 फीट की गणेश प्रतिमा गिरी, कई लोग चपेट में आए, 20 घंटे में 2 किमी चलने के बाद हुआ हादसा

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: ग्वालियर में रविवार को गणेश प्रतिमा लाते समय बड़ा हादसा हो गया। गणेश प्रतिमा सड़क पर गड्ढे के कारण गिरकर खंडित हो गई। प्रतिमा शिंदे की छावनी स्थिति खल्लासीपुरा में स्थापित होना थी। प्रतिमा की चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए हैं। शनिवार रात 12 बजे भक्त मंडल के सदस्य जीवाजीगंज से गणेश प्रतिमा को लेकर आ रहे थे। 20 घंटे में बिजली के तार और सड़क के गड्‌ढे बचाते हुए प्रतिमा को सिर्फ 2 किलोमीटर तक ही ला पाए थे कि रविवार रात 8 बजे नवाब साहब के कुएं के पास यह हादसा हो गया। हादसे की मुख्य वजह सड़क पर गड्ढे होना बताया जा रहा है।

Advertisment

गड्ढों को ठहराया जिम्मेदार

कुछ लोग मूर्ति के नीचे दबकर घायल हो गए, लेकिन कोई सामने नहीं आया। घटना के बाद हंगामा हो गया और गणेश प्रतिमा स्थापित करने वालों ने जाम लगाकर गड्ढे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। हंगामा 2 घंटे तक चला, इसके बाद पुलिस आई और खंडित मूर्ति को विसर्जित कराने का इंतजाम कर मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

ऊर्जा मंत्री बोले सड़कें ठीक है, किसी कंपनी ने खोदा गड्ढा

ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने कहा कि शिंदे की छावनी की सड़क ठीक है, लेकिन हादसे का कारण बनने वाला गड्ढा किसी एजेंसी द्वारा खोदा गया था। हम अभी यह पता लगा रहे हैं कि यह गड्ढा किसने खोदा और लापरवाही के लिए कार्रवाई की जाएगी। गणेश प्रतिमा एक गाड़ी जैसे प्लेटफॉर्म पर बनाई गई थी और भक्त इसे धकेलते हुए ले जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ।

पूरे रास्ता जर्जर, सड़क में गड्ढों का अंबार

शिंदे की छावनी के खल्लासीपुरा में बीजासेन माता कमेटी ने शहर की सबसे ऊंची और भव्य गणेश प्रतिमा स्थापित करने का फैसला किया था। 20 घंटे की यात्रा के बाद, प्रतिमा को रविवार रात 8 बजे तक शिंदे की छावनी में नवाब साहब का कुआं तक लाया गया था। वहां सड़क की खराब हालत के कारण भक्त सावधानी से प्रतिमा को निकाल रहे थे, लेकिन अचानक एक गहरे गड्ढे में गाड़ी का पहिया पड़ने से प्रतिमा एक तरफ को झुकने लगी। कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन प्रतिमा का वजन बहुत ज्यादा था, जिससे वह गिरकर खंडित हो गई।

Advertisment
MP news Gwalior News एमपी न्यूज ग्वालियर न्यूज़ Ganesh idol fell in Gwalior Ganesh idol fell due to pothole on the road 25 feet high Ganesh idol fell ग्वालियर में गणेश प्रतिमा गिरी सड़क पर गड्ढे की वजह से गणेश प्रतिमा गिरी 25 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा गिरी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें