/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/army-bus.jpg)
मुम्बई। (भाषा) शहर के विखरोली इलाके में मंगलवार दोपहर को वायुसेना की एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पांच यात्री घायल हो गये। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब ड्राइवर ने बस में किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते अचानक ब्रेक लगा दी तब यह घटना घटी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
An Air Force Station Thane vehicle with 24 persons onboard met with an accident on Vikhroli highway. Passengers were sent to Airforce hospital for medical checkup. No injuries were reported: Mumbai police #Maharashtrapic.twitter.com/1bWoGS9ULN
— ANI (@ANI) March 16, 2021
बस में ठाणे वायुसेना स्टेशन के 24 यात्री सवार थे। पुलिस उपायुत (जोन-7) प्रशांत कदम ने कहा, ‘‘ ऐसा जान पड़ता है कि ड्राइवर ने वाहन में किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ब्रेक लगाया। यात्रियों में आठ से दस साल की चार पांच बालिकाएं थीं।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के कर्मियों से इस हादसे की सटीक वजह का पता लगाने के लिए वाहन का निरीक्षण करने को कहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें