Advertisment

CG News: जुआ खेलते 24 लोग गिरफ्तार, 10 लाख से अधिक कैश सहित दो दर्जन मोबाइल जब्त

बालौदाबाजर। सिमगा नगर में लंबे समय से बड़े स्तर में जुआ फड़ संचालित हो रहा था। आज पुलिस ने यहां पर छापामार कार्रवाई की।

author-image
Agnesh Parashar
CG News: जुआ खेलते 24 लोग गिरफ्तार, 10 लाख से अधिक कैश सहित दो दर्जन मोबाइल जब्त

बालौदाबाजर। सिमगा नगर में लंबे समय से बड़े स्तर में जुआ फड़ संचालित हो रहा था। आज पुलिस ने यहां पर छापामार कार्रवाई की।

Advertisment

इस दौरान पुलिस ने करीब 10 लाख रुपए जब्त किए हैं। साथ ही कार, मोबाइल सहित 24 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

इस जुआरियों में बीजेपी के यहां हो रहा था जिसमें कांग्रेस नेता भी शामिल थे।

स्थानीय लंबे समय से थे परेशान

स्थानीय लोग हमेशा पुलिस पर सावल खड़े कर रहे थे कि खुलेआम सिमगा नगर में जुआ फड संचालति हो रहा है और पुलिस की तरफ से किसी भी तरह की कार्रवीई नहीं की जा रही।

Advertisment

लेकिन अब प्रदेश में आचार संहिता लगते ही जिले की पुलिस अलर्ट मोड में आ चुकी है।

बीजेपी नेता के यहां सजी थी महफिल

इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है। सिमगा पुलिस ने ब्राह्मण पारा स्थित बीजेपी नेता अनिल पांडेय के यहां दबिश दी जहां लाखों का दांव लग रहे थे।

यहां पर करीब 2 दर्जन से अधिक जुआरी जुआ खेल रहे थें।

वहीं इस मामले में अनिल पांडे के  बेटे अनिकेत पांडेय और जिला कांग्रेस सचिव हरप्रीत सिंह गिरफ्तार किया गया है।

Advertisment

जिला कांग्रेस नेता भी गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से 10 लाख 87 हजार नगद,2 कार व 26 मोबाइल फोन जब्त कर फरार आरोपी अनिल पांडेय ,कांग्रेस नेता रिंकू भाटिया सहित 24 जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

बता दें कि फिलहाल  बीजेपी नेता अनिल पांडे फरार चल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है।

जुआरियों ने लगा रखे थे मुखबिर

जब बीजेपी नेता के घर जुआ का फड़ लगता था, तब जुआरी आसपास के इलाके में अपने मुखबिर लगा देते थे।

Advertisment

पुलिस उन्हें पकड़ने पहुंचती उससे पहले ही भाग निकलते थे। लेकिन इस बार पुलिस ने टीम बनाकर बेहद सतर्कता के साथ दबिश दी।

ये कार्रवाई हथबंध पुलिस ने, सिमगा पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

ये भी पढ़ें:

Assembly Election: विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस CWC की बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर हुआ मंथन

Sarva Pitru Amavasya 2023: सर्वपितृ अमावस्या-शनिवार का महासंयोग आज, पितरों को खुश रखने का आखिरी मौका

Operation Ajay: इजरायल से भारतीयों का दूसरा जत्था पहुंचा दिल्ली, तेल अवीव से आए हैं 235 लोग

Weather Update Today: दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हा

Night Shift Duty: क्या आप भी करते हैं नाइट शिफ्ट? Memory Loss का हो सकता है खतरा

बालौदाबाजर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, सिमगा नगर, जुए पर कार्रवाई, 24 जुआरिए गिरफ्तार, अनिल पांडे बीजेपी, कांग्रेस नेता रिंकू भाटिया, Balodabazar News, Chhattisgarh News, Simga Nagar, action on gambling, 24 gamblers arrested, Anil Pandey BJP, Congress leader Rinku Bhatia

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज Balodabazar News बालौदाबाजर न्यूज 24 gamblers arrested 24 जुआरिए गिरफ्तार action on gambling Anil Pandey BJP Congress leader Rinku Bhatia Simga Nagar अनिल पांडे बीजेपी जुए पर कार्रवाई सिमगा नगर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें