Advertisment

24.12.2024 Unique Date: बेहद खास आज की तारीख, 24.12.24 का संयोग इस मूलांक के लिए होगा खास

24.12.2024 Unique Date: बेहद खास है आज की तारीख, 24.12.24 का संयोग इस मूलांक के लिए होगा खास

author-image
Preeti Dwivedi
24.12.24-Unique-Date , 24 dec ka din

24.12.24-Unique-Date , 24 dec ka din

24.12.2024 Unique Date: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार साल का आखिरी महीना दिसंबर खत्म होने वाला है। साल में कूछ न कुछ ऐसी डेट्स आती हैं जो एक विशेष संयोग बनाती हैं।

Advertisment

24 दिसंबर यानी आज का दिन कुछ खास संयोग लेकर आ रहा है। जब साल की डेट 24:12:2024 यानी 24/12/24 रहेगी।

ज्योतिष के अनुसार 24 दिसंबर 2024 का दिन मूलांक 8 वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है।

ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे से जानते हैं कि 24 दिसंबर 2024 का दिन मूलांक 8 वालों के लिए क्या खास लेकर आएगा। साथ ही जानते हैं कि वैदिक ज्योतिष में राशि चक्र की आठवीं राशि यानी वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा।

Advertisment

मूलांक 8 वालों के लिए क्यों खास होगा 24/12/24 का दिन

अंक ज्योतिष में 24/12/24 का दिन मूलांक 8 वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है। वो इसलिए क्योंकि 24/12/2024 को आपस में जोड़ने पर 62 आता है। इन दोनों अंकों को आपस में जोड़ने पर 8 अंक बनता है। ऐसे में जिन जातकों का मूलांक 8 है उन जातकों के लिए 24 दिसंबर मंगलवार का दिन बहुत कुछ खास लेकर आएगा।

खास दिन बनाएगा प्रमोशन के योग

ज्योतिषाचार्य की मानें तो मूलांक 8 वालों के लिए 24:12:2024 की खास डेट शुभ समाचार लेकर आएगी। इन जातकों को प्रगृति के नए अवसर मिलेंगे। आपकी पर्सनल लाइफ में खुशियां आएंगी। हालांकि पैसे से जुड़े मामलों में आपको आर्थिक सलाहकार से मदद लेने क जरूरत है।

मिल सकती है पैतृक संपत्ति

ज्योतिषीय गणना के अनुसार 24 दिसंबर 2024 की खास तारीख आपके लिए धन लाभ के योग बना रही है। हालांकि पारिवारिक जीवन में आपको थोड़ा वाद-विवाद झेलना पड़ सकता है। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपको ऑफिस में अप्रेजल और प्रमोशन मिलने के योग बनते दिख रहे हैं। वैवाहिक जीवन आपका खुशनुमा रहेगा। हो सकता है जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने प्लान भी बन जाए।

Advertisment

नोट: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य सूचनाओं पर आधारित है. बंसल न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. अमल में लाने से पहले

यह भी पढ़ें: Surya Mangal Yuti: दो दिन बाद बनने वाला है शक्तिशाली योग, इन तीन जातकों के लिए लेकर आएगा गुड न्यूज!

24.12.24 unique date horoscope 24.12.24 24 dec ka din
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें