/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/ti-2.jpg)
इंदौर। मध्यप्रदेश में एक और पुलिस अधिकारी की कोरोना Coronavirus in MP से लड़ाई के दौरान मौत हो गई है। मंदसौर जिले के सुवासरा थाना प्रभारी आरसी गौड़ TI RC Gaur death का अरविंदो अस्पताल में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया। जानकारी के अनुसार आरसी गौड़ इंदौर के ही रहने वाले थे और उनका बड़ा बेटा रविंद्र गौड़ जिसकी उम्र 30 वर्ष है और वह कैटरर्स का काम करता है , गौड़ 26 दिसंबर को इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किए गए थे जिसके बाद रविवार सुबह उनका निधन हो गया|
अब तक कई पुलिसकर्मियों की जा चुकी है जान
इसके पहले अप्रैल में भी 59 साल के थाना प्रभारी यशवंत पाल का इंदौर में कोरोना से निधन हो गया था। उनका इलाज इंदौर में चल रहा था। पाल उज्जैन जिले के नीलगंगा इलाके के थाना प्रभारी थे। 27 मार्च को उनके थाना क्षेत्र की अंबर कॉलोनी में संतोष वर्मा नामक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद वो खुद कंटेंटमेंट क्षेत्र के आसपास की व्यवस्था देख रहे थे। यहीं पर वो कोरोना के संक्रमण में आ गए और उनकी हालत बिगड़ती चली गई थी। आप को बता दें ​कि मध्यप्रदेश कोरोना की चपेट में आने से कई पुलिसकर्मियों को अपनी जान गवानी पड़ी थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें