Advertisment

Hamidia Hospital : सरकारी डॉक्टरों को मरीज के पर्चे पर लिखना होगा अपना नाम और मोबाइल नंबर, लगानी होगी सील, नियम आज से लागू

author-image
Bansal News
Hamidia Hospital : सरकारी डॉक्टरों को मरीज के पर्चे पर लिखना होगा अपना नाम और मोबाइल नंबर, लगानी होगी सील, नियम आज से लागू

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग आज हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान वे कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने मरीजों के परिजनों ने मुलाकात कर अस्पताल में इलाज के बारे में जानकारी ली। अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सारंग से परिजनों ने अस्पताल में उपचार को लेकर की जा रही लापरवाही की शिकायत की। मामले की गम्भीरता को देखते हुए मंत्री सारंग ने प्रबन्धन के रवैया पर नाराज हुए। मंत्री सारंग अधिकारियों से कहा कि उपचार को लेकर किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा अगर अब कोई लापरवाही की शिकायत आई तो सम्बंधित व्यक्ति कार्रवाई के लिए तैयार रहे। सभी डॉक्टर को मरीज के पर्चे पर अपना मोबाइल नम्बर लिखना होगा।

Advertisment

नियम आज से लागू

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अब हमीदिया अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों के पर्चे पर डॉक्टरों का नाम, मोबाइल नंबर और उनकी सील भी लगानी होगी ताकि यह पता रहे की मरीज का इलाज किस डॉक्टर ने किया है। यह व्यवस्था हमीदिया अस्पताल में शनिवार दोपहर बाद ही लागू कर दी है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और उनसे जुड़े अस्पतालों में यह व्यवस्था लागू होगी। इसके निर्देश चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दिए हैं।

News doctors doctor patient said patients Hamidia Hospital Government doctors Hamidia Hospital so found mobile number and seal name and mobile number pamphlets prescription required seal seals their names and mobile numbers treated undergoing treatment write necessary Minister Vishwas Sarang write their
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें