भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग आज हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान वे कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने मरीजों के परिजनों ने मुलाकात कर अस्पताल में इलाज के बारे में जानकारी ली। अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सारंग से परिजनों ने अस्पताल में उपचार को लेकर की जा रही लापरवाही की शिकायत की। मामले की गम्भीरता को देखते हुए मंत्री सारंग ने प्रबन्धन के रवैया पर नाराज हुए। मंत्री सारंग अधिकारियों से कहा कि उपचार को लेकर किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा अगर अब कोई लापरवाही की शिकायत आई तो सम्बंधित व्यक्ति कार्रवाई के लिए तैयार रहे। सभी डॉक्टर को मरीज के पर्चे पर अपना मोबाइल नम्बर लिखना होगा।
नियम आज से लागू
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अब हमीदिया अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों के पर्चे पर डॉक्टरों का नाम, मोबाइल नंबर और उनकी सील भी लगानी होगी ताकि यह पता रहे की मरीज का इलाज किस डॉक्टर ने किया है। यह व्यवस्था हमीदिया अस्पताल में शनिवार दोपहर बाद ही लागू कर दी है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और उनसे जुड़े अस्पतालों में यह व्यवस्था लागू होगी। इसके निर्देश चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दिए हैं।