Advertisment

Trains Cancelled: संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के साथ 22 ट्रेनें निरस्त, 14 के बदले गए मार्ग, जानें पूरी डिटेल

Trains Cancelled News: रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। अगर आप भी संपर्क क्रांति के साथ इन 22 ट्रेनों से सफर

author-image
Aman jain
Trains Cancelled News

Trains Cancelled News

Trains Cancelled News: रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। अगर आप भी संपर्क क्रांति के साथ इन 22 ट्रेनों से सफर करते हैं तो आपको बता दें ये ट्रेनें निरस्‍त की गई हैं। उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग काम के चलते 22 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसी के साथ 14 ट्रेनों को बदले गए रास्‍ते से चलाया जाएगा।

Advertisment

यात्रियों को परेशानी और असुविधा का सामना करना पड़े इसलिए आप अभी इसकी जानकारी ले लें। प्रमुख निरस्त ट्रेनों में बांद्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एक्सप्रेस और मडगांव चंडीगढ़ संपर्क क्रांति आदि शामिल हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1831537418681417961

रद्द की जाने वाली ट्रेनें

6 एवं 13 सितंबर को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन नंबर 12247 बांद्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एक्सप्रेस।

7 एवं 14 सितंबर को निजामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर 12248 निजामुद्दीन बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस।

Advertisment

10, 11, 17 एवं 18 सितंबर को मडगांव से चलने वाली ट्रेन नंबर 12449 मडगांव चंडीगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।

7, 9, 14 एवं 16 सितंबर को चंडीगढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 12450 चंडीगढ़ मडगांव संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।

8, 11 एवं 15 सितंबर को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन नंबर  12907 बांद्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एक्सप्रेस।

Advertisment

9, 12 एवं 16 सितंबर को निजामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर 12908 निजामुद्दीन बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस।

5, 7, 10, 12 एवं 14 सितंबर को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन नंबर 12909 बांद्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एकसप्रेस।

6, 8, 11, 13 एवं 15 सितंबर को निजामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर 12910 निजामुद्दीन बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस।

Advertisment

9 एवं 16 सितंबर को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन नंबर 12917 अहमदाबाद निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।

7 एवं 14 सितंबर को निजामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर 12918 निजामुद्दीन अहमदाबाद संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।

4 से 16 सितंबर तक डा. अम्बेडकर नगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 12919 डा. आम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस।

यह भी पढ़ें- Anand Mahindra Car: महिंद्रा की पसंदीदा कार का खुला राज, सस्ती SUV का करते हैं इस्तेमाल; इस कार से सीखी थी ड्राइविंग

यह ट्रेनें रहेगी निरस्त

6 एवं 13 सितंबर को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन नंबर 12247 बांद्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एक्सप्रेस।

7 एवं 14 सितंबर को निजामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर 12248 निजामुद्दीन बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस।

10, 11, 17 एवं 18 सितंबर को मडगांव से चलने वाली ट्रेन नंबर 12449 मडगांव चंडीगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।

7, 9, 14 एवं 16 सितंबर को चंडीगढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 12450 चंडीगढ़ मडगांव संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।

8, 11 एवं 15 सितंबर को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन नंबर 12907 बांद्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एक्सप्रेस।

9, 12 एवं 16 सितंबर को निजामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर 12908 निजामुद्दीन बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस।

5, 7, 10, 12 एवं 14 सितंबर को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन नंबर 12909 बांद्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एकसप्रेस।

6, 8, 11, 13 एवं 15 सितंबर को निजामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर 12910 निजामुद्दीन बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस।

9 एवं 16 सितंबर को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन नंबर 12917 अहमदाबाद निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।

7 एवं 14 सितंबर को निजामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर 12918 निजामुद्दीन अहमदाबाद संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।

4 से 16 सितंबर तक डा. अम्बेडकर नगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 12919 डा. आम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस।

यह भी पढ़ें- Teachers Day 2024: मध्‍य प्रदेश के 3 शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित

topnews train news trains cancelled trains cancelled news Sampark Kranti Express
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें