हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ में 19-29 अप्रैल के बीच ट्रैनें रद्द
-
पिछले 10 दिनों में हुईं 58 ट्रेनें रद्द
-
तीसरी और चौथी लाइन बिछाने का काम चल रहा
CG Train Cancel: छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक 22 और ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। इससे पहले बीते 10 दिनों में 58 गाड़ियां रद्द (CG Train Cancel) कर दी गईं थी।
दरअसल, छत्तीसगढ़ (CG Train Cancel) से चलने वाली ट्रेनों के रूट पर तीसरी और चौथी लाइन बिछाने का काम चल रहा है। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) इन रूट पर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, ऑटो सिग्नलिंग सिस्टम से जुड़े कई काम करवा रहा है।
इसके साथ ही रायपुर रेल मंडल के सरोना-कुम्हारी रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग किए जाएंगे। यह काम 20 अप्रैल सुबह से 21 अप्रैल सुबह 6 बजे तक चलेगा।
ये ट्रेनें होंगीं रद्द
19 अप्रैल: टाटानगर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस- गाड़ी संख्या 18109
19-20 अप्रैल: रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल पैसेंजर- गाड़ी संख्या 08725
19-20 अप्रैल: रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल पैसेंजर- गाड़ी संख्या 08709
19-20 अप्रैल: रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी- गाड़ी संख्या 08729
19-20 अप्रैल: रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल पैसेंजर- गाड़ी संख्या 08721
19-20 अप्रैल: डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर- गाड़ी संख्या 08723
20 अप्रैल: रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल पैसेंजर- गाड़ी संख्या 08705
20 अप्रैल: डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर- गाड़ी संख्या 08706
20 अप्रैल: रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल पैसेंजर- गाड़ी संख्या 08707
20 अप्रैल: दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल- गाड़ी संख्या 08708
20 अप्रैल: रायपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) स्पेशल पैसेंजर- गाड़ी संख्या 08767
20-21 अप्रैल: रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल पैसेंजर- गाड़ी संख्या 08701
20-21 अप्रैल: दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर- गाड़ी संख्या 08702
20-21 अप्रैल: डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर- गाड़ी संख्या 08710
20-21 अप्रैल: दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर- गाड़ी संख्या 08726
20-21 अप्रैल: गोंदिया-रायपुर मेमू स्पेशल- गाड़ी संख्या 08724
20-21 अप्रैल: डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर- गाड़ी संख्या 08730
21 अप्रैल: नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रायपुर स्पेशल पैसेंजर- गाड़ी संख्या 08768
21 अप्रैल: नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस- गाड़ी संख्या 18110
27 अप्रैल, 04, 16 और 20 मई: कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस- गाड़ी संख्या 22648
29 अप्रैल, 06, 15 और 18 मई: कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस- गाड़ी संख्या 22647
बीच में समाप्त होने वालीं गाड़ियां
19 -20 अप्रैल: गाड़ी संख्या 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस बेलसोंडा एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।
20 अप्रैल: गाड़ी संख्या 08834/08833 ताड़ोकी-रायपुर–ताड़ोकी डेमू पैसेंजर दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
20 अप्रैल: गाड़ी संख्या 08862/08861 झारसुगुडा-गोंदिया-झारसुगुडा मेमू पैसेंजर बिलासपुर और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।
20-21 अप्रैल: गाड़ी संख्या 08816/08815 अंतागढ़-रायपुर–अंतागढ़ डेमू पैसेंजर दुर्ग और रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
20-21 अप्रैल: गाड़ी संख्या 18529 दुर्ग-विशाखापटनम एक्सप्रेस दुर्ग और बेलसोंडा के बीच रद्द रहेगी।