Paris Olympics-2024: पेरिस ओलंपिक में आज 8 खेलों के 22 मेडल इवेंट हों रहे हैं। भारत का पहला मैच आज दोपहर 12:30 शुरू हो गया था, जो कि शूटिंग का रहा।
इस दौरान भारत को हार का सामना करना पड़ा। दरअसल, 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में रमिता और अर्जुन 7वें स्थान पर तो एलावेनिल और संदीप 12वें स्थान पर रहे। रमिता और अर्जुन की जोड़ी को 628.7 प्वाइंट्स मिले, जबकि एलावेनिल और संदीप की जोड़ी को 626.3 प्वाइंट मिले।
05:30 PM
ओलंपिक का पहला गोल्ड जीता चीन ने
पेरिस ओलंपिक में चीन ने पहला गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। चीन ने 10 मीटर राइफल मिक्सड टीम में कोरियाई जोड़ी को हराकर पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं, पहला ब्रॉन्ज मेडल कजाकिस्तान ने जीता। कजाकिस्तान यह मेडल जर्मनी को हराकर जीता।
02:54 PM
कजाकिस्तान ने जीता पहला पदक
पेरिस ओलंपिक का पहला पदक कजाकिस्तान ने जीत लिया है। 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में कजाकिस्तान ने जर्मनी को 17-5 से हराकर कांस्य पदक जीता है।
02:06 PM
10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में टॉप-4 टीमों ने मेडल राउंड में क्वालिफाई किया है। इसमें पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना और रिपब्लिक ऑफ कोरिया के बीच गोल्ड मेडल मैच होगा। जबकि कजाकिस्तान और जर्मनी के बीच ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला होगा।
02:05 PM
शुरू हुआ मेडल इवेंट
10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड दोपहर 2 बजे शुरू हो गया। इसमें भारत के सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा खेलेंगे, जबकि 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में मनु भाकर और रिदम सांगवान शाम के 4 बजे खेलेंगे।
117 भारतीय खिलाड़ी आएंगे नजर
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने 117 खिलाड़ियों का दल पेरिस भेजा है। बता दें कि इसमें से 70 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में खेलेंगे।
ये है भारत का शेड्यूल
शूटिंग
10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम- 12:30 PM
10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष- 02:00 PM
10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम मेडल राउंड- 02:00 PM
10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड- 04:00 PM
टेनिस
मेंस डबल्स पहला दौर- 03:30 PM
मेंस सिंगल फर्स्ट राउंड मैच पुरुष एकल
टेबल टेनिस
मेंस सिंगल- 07:15 PM
बैडमिंटन
मेंस सिंगल्स ग्रुप लक्ष्य सेन- 7:10 PM
मेंस डबल्स ग्रुप स्टेज- 08:00 PM
विमेंस डबल्स- 11:50 PM
हॉकी
मेंस पूल बी मैच- 09:00 PM
रोइंग
पुरुष एकल स्कल्स हीट्स- 12:30 PM
पेरिस ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी
पेरिस ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी सीन नदी में हुई। इतिहास में पहली बार ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी किसी स्टेडियम के बाहर आयोजित की गई। 206 देशों के 6500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने सीन नदी की लहरों पर नाव के सहारे 6 KM लंबी परेड ऑफ नेशंस में हिस्सा लिया।
परेड में सबसे पहले ग्रीस का दल आया, क्योंकि इसी देश में ओलंपिक गेम्स की शुरुआत हुई थी।
दूसरे स्थान पर रिफ्यूजी और तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान रही। भारतीय दल 84वें नंबर पर आया।
इसमें डबल ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु और अचंता शरत कमल तिरंगा थामे नजर आए।
खबर अपडेट हो रही है…