Jashpur News: जशपुर के सुखरापारा में बने हॉस्टल में 22 बच्चे अचानक फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। गनीमत रही कि सही समय पर इलाज मिलने से अब सभी 22 बच्चे खतरे से बाहर हैं।
जशपुर जिले के एकलव्य आदर्श विद्यालय सुखरापारा (Jashpur News) छात्रावास के 22 बच्चे अचानक फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। जिनका इलाज पत्थलगांव सिविल अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों की तबीयत में सुधार हो रहा है। सभी बच्चे अब खतरे से बाहर है।
फिलहाल सभी 22 बच्चे खतरे से बाहर
बच्चों का कहना है कुछ दिन पहले से ही उनकी तबीयत (Jashpur News) खराब थी, हॉस्टल वार्डन ने उन्हें डॉक्टरों से सलाह लेकर उन्हें दवाई दी जा रही थी। बीमार बच्चों के परिजनों का कहना है कि कहीं न कहीं लापरवाही जरूर सामने आई है, पर मौसमी बीमारी के कारण भी तबीयत बिगड़ी होगी।
ये खबर भी पढ़ें: 22 September 2024 ka Panchang: रविवार को आश्विन कृष्ण पक्ष की सप्तमी पर ये है सूर्योदय सूर्यास्त का समय
विधायक और सांसद हाल जानने पहुंचे
जैसे ही स्थानीय विधायक गोमती साय को इस बात की सूचना लगी वे अस्पताल (Jashpur News) पहुंच गई। रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया और आला प्रशासनिक अधिकारी भी बच्चों का हाल चाल जानने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे।
वहीं डॉक्टरों की टीम को बच्चों के समुचित ईलाज कराने के निर्देश दिए। आपको बता दे कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुखरापारा का मामला है जो यह विद्यालय सराईटोला में अस्थाई रूप से संचालित किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: नाश्ता करने में नहीं करेंगे आनाकानी: बच्चों की अच्छी ग्रोथ के लिए उन्हें डेली नाश्ते में दें ये हेल्दी-स्वादिष्ट रेसिपी