Advertisment

MP-CG समेत देशभर में आज से ड्राय रन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को दिए निर्देश

MP-CG समेत देशभर में आज से ड्राय रन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को दिए निर्देश

author-image
News Bansal
MP-CG समेत देशभर में आज से ड्राय रन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को दिए निर्देश

नई दिल्ली: देशभर में अब कोरोना वैक्सीन का इंतजार है। वहीं आज से देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) शुरू होने जा रही है। कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल के मद्देनजर ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) शुरू होने जा रही है। ड्राई रन का आयोजन चार राज्यों में टीकाकरण की तैयारियों का जायजा लेने के लिए किया गया थे। हालांकि कुछ समय पहले गुजरात, असम, पंजाब और आंध्र प्रदेश में इसका आयोजन हुआ था। बता दें कि ड्राई रन के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण, वैक्सीन को लग-अलग जगहों पर पहुंचाने और उसके भंडारण की तैयारियों को परखा जाएगा

Advertisment

सभी राजधानियों में कम से कम 3 जगहों में होगा आयोजित

कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन सभी राज्यों की राजधानियों में कम से कम 3 जगहों में आयोजित किया जाएगा। कुछ राज्यों में ऐसे इलाके भी शामिल होंगे जहां आवाजाही कठिन हो। महाराष्ट्र और केरल अपनी राजधानी के अलावा अन्य प्रमुख शहरों में ड्राई रन का आयोजन कर सकते हैं।

वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन तीन जगहों पर आयोजित होगा। इनमें दरियागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सरकार द्वारा संचालित गुरु तेग बहादुर अस्पताल, और निजी वेंकटेश्वर अस्पताल शामिल हैं।

राजधानी भोपाल के तयशुदा केंद्रों पर लोगों को इस वैक्सीन की डोज देने की मॉक ड्रिल की जाएगी। जिसके लिए वॉलेंटियर्स का को-विन आईटी प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। इसके बाद उन्हें मैसेज के जरिए कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए वक्त और जगह के बारे में बताया जाएगा। शिवराज ने कहा है कि वैक्सीन को लेकर हमारी तैयारी पूरी है। ट्रायल रन के लिए भारत सरकार के चर्चा करने के बाद जो कदम उठाने थे हमने उठा लिए है। जैसे ही हरी झंडी मिलेगी ट्रायल रन शुरू हो जाएगा।

Advertisment
covid 19 coronavirus covid 19 cases in india Dry Run Dry run runs across the country Dry Run for coronavirus vaccination MP-CG from today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें