चुनाव से पहले दलबदल शुरू, 21 विधायक सरकार में शामिल

चुनाव से पहले दलबदल शुरू, 21 विधायक सरकार में शामिल

नगालैंड : नगालैंड में चुनाव से ठीक एक साल पहले बड़ा उलटफेर हुआ है। नगा पीपुल्स फ्रंट के 21 विधायक शुक्रवार को मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी में शामिल हो गए। एनडीपीपी के प्रवक्ता एम आर जमीर ने कहा कि एनपीएफ के इन विधायकों के दल बदलने के बाद पार्टी के पास 60 सदस्यीय विधानसभा में अब 42 विधायक हैं। एनपीएफ के पास पहले 25 विधायक थे। विधानसभा में एनपीएफ के पास अब 4 विधायक हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के पास 12 और दो निर्दलीय विधायक हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार किया फैसला

विधानसभा अध्यक्ष शरिंगेन लॉन्गकुमार ने 21 एनपीएफ विधायकों के पार्टी बदलने के फैसले को स्वीकार कर लिया है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह कदम उठाया गया है। दो दिन पहले एनपीएफ अध्यक्ष ने पत्रकारों से कहा था कि पार्टी राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी। नगा पीपुल्स फ्रंट नगालैंड के साथ ही अपने पड़ोसी राज्य मणिपुर में भी सक्रिय है। मणिपुर में एनपीएफ 5 विधायक हैं। हालांकि वहां बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के साथ एनपीएफ का गठबंधन है। ए. बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली 12 सदस्यीय मंत्रिपरिषद में नगा पीपुल्स फ्रंट के 2 मंत्री हैं। इसे एनपीएफ के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password