दुर्ग। CG Durg Gold छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बस में 21 किलो सोना मिलने से हड़कंप मच गया। दरअसल, जब बस में कंडक्टर ने एक बड़े बैग को देखा तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बैग में रखे 7 पार्सल को जब्त किया गया। इस दौरान पार्सल के साथ दो लोगों को भी पूछताछ के लिए थाना लाया गया।
यह भी पढ़ें- UPSC Annual Calendar 2024: यूपीएससी ने जारी किया वार्षिक कैलेंडर, जानें कौन सी परीक्षा कब होगी आयोजित
पार्सल रायपुर से मुंबई पहुंचाया जा रहा है
पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि ये पार्सल रायपुर से मुंबई पहुंचाने के लिए कुरियर कंपनी से मिला है, जिसे बस के जरिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने रायपुर के सर्राफा कारोबारियों को 21 किलो सोना मिलने की सूचना दी और उन्हें पुख्ता कागज के साथ दुर्ग बुलासा गया। कारोबारी के दिखाए गए प्रमाण के आधार पर पुलिस ने सोना व्यापारी को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें- Jabalpur Narmada River Death: भाजपा के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल के बेटे अतुल सहित दो की डूबने से मौत
अवैध गांजा के शक पर चेक किया पार्सल
रविवार को जैसे ही बस दुर्ग बस स्टैंड पहुंची तो बस कंडक्टर ने एक बड़े बैग को देखा। अवैध गांजा के शक पर बस कंडक्टर ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। दुर्ग कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बैग में रखे 7 पार्सल को जब्त किया। इस दौरान पार्सल के साथ दो लोगों को भी पूछताछ के लिए थाना लाया गया।
यह भी पढ़ें- Salman Niece Video Viral: नन्ही भांजी संग डांस मूव्स करते नजर आए मामू सलमान, सामने आया ये वीडियो
13 करोड़ रुपए बताई जा रही कीमत
बैग को खोल ने पर उसमें पुलिस को 21 किलोग्राम सोना मिला। जिसके बाद रायपुर के सर्राफा कारोबारियों को इसकी सूचना दी गई और उन्हें पुख्ता कागज के साथ दुर्ग बुलाया गया। वहीं उनके द्वारा दिखाए गए प्रमाण के आधार पर दुर्ग पुलिस ने 21 किलो सोना व्यापारी के सुपुर्द किया। बस में मिले इस सोने की कीमत करीब 13 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस पूरे मामले में दुर्गेश पर अभिषेक पल्लव ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस तरीके से सोने का परिवहन करना कहीं न कहीं काफी घातक साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें- Coronavirus in India: देशभर में कोरोना की रफ्तार धीमी, जानिए कितने नए मामलें आए सामने