Advertisment

21 DAY CAMP IN CG:सरकार आयोजित कराएगी 21 दिन का कैंप..जानिए क्या मिलेंगे फायदे

21 DAY CAMP IN CG:सरकार आयोजित कराएगी 21 दिन का कैंप..जानिए क्या मिलेंगे फायदे

author-image
Bansal News
21 DAY CAMP IN CG:सरकार आयोजित कराएगी 21 दिन का कैंप..जानिए क्या मिलेंगे फायदे

Raipur: राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की पांरपरिक कला व विविध आयामों के संरक्षण एवं संवर्धन तथा व्यापक प्रचार-प्रसार और लोगों में रूचि जागृत करने के उद्देश्य से संस्कृति विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ की पारंपरिक शिल्प व कलाओं पर 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ‘आकार’ का आयोजन 23 मई से किया गया हैं। यह प्रशिक्षण शिविर 13 जून तक चलेगा। इस दौरान प्रशिक्षुकों को क्ले आर्ट, पैरा आर्ट, ग्लास पेंटिंग, ड्राई फ्लावर मेँकिंग, धान ज्वेलरी मेकिंग, जूट शिल्य, अन्य विद्याओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।

Advertisment

संस्कृति विभाग के डायरेक्टर विवेक आचार्य ने बताया की प्रशिक्षुकों को मधुबनी आर्ट, चित्रकला, रजवार भित्ती, नाटक, जापान पेपर कटिंग, क्ले आर्ट, पैरा आर्ट, ग्लास पेंटिंग, जूट शिल्य, फोक नृत्य, बोनसाई आदि विद्याओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं साथ ही शिविर में वाद्ययंत्रों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी।

21 DAY CAMP IN CG

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें