Advertisment

TVS iQube: TVS लाया बड़ी बैटरी के साथ 150km चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, 95 हजार के अंदर आएगा शानदार स्‍कूटर

TVS iQube: इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में टीवीएस का बड़ा नाम है। भारत में इसके आईक्यूब(TVS iQube) इलेक्ट्रिक स्कूटर की जबरबदस्त पॉपुलैरिटी है।

author-image
Aman jain
TVS iQube: TVS लाया बड़ी बैटरी के साथ 150km चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, 95 हजार के अंदर आएगा शानदार स्‍कूटर

TVS iQube: इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में टीवीएस का बड़ा नाम है। भारत में इसके आईक्यूब(TVS iQube) इलेक्ट्रिक स्कूटर की जबरबदस्त पॉपुलैरिटी है।

Advertisment

अभी हाल ही में TVS एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जो कीमत के लिहाज से सबसे सस्ता मॉडल है।

TVS IQube S- Smart Electric Scooter in India - Price, Features & Specs

वहीं इसके बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत महज 94,999 रुपये है। कंपनी का दावा है कि, iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के अब तक 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है।

TVS iQube ST electric scooter: Top 5 things to know about it | Bike News News, Times Now

TVS iQube के वेरिएंट्स और कीमत

iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर अब बेस वेरिएंट iQube 09 से शुरू होता है। इसके अलावा iQube 12, iQube S, iQube ST 12 और iQube ST 17 सहित कुल पांच वेरिएंट में ये स्कूटर उपलब्ध है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1790324940752765203

स्टैंडर्ड मॉडल में  iQube 09, iQube 12 और iQube S शामिल हैं। वहीं iQube ST को कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें
ST 12 और ST 17 शामिल हैं। इन सभी स्‍कूटरों का मार्केट मे काफी क्रेज बना हुआ है।

वेरिएंट्स, कीमत और बैटरी का चार्ट 

वेरिएंट्स  कीमत (एक्स-शोरूम)बैटरी पैक
Standard94,999 रुपये2.2 kWh
Standard1.47 लाख रुपये3.4 kWh
iQube S1.57 लाख रुपये3.4 kWh
iQube ST1.55 लाख रुपये3.4 kWh
iQube ST1.85 लाख रुपये5.1 kWh

TVS iQube ST के फीचर्स

TVS iQube ST के फीचर्स के बारे में बताएं तो इसमें 7 इंच का कलर TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, TPMS, कनेक्टेड फीचर्स और 32 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

Advertisment

5.1kWh वेरिएंट की टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटा है। 3.4kWh वेरिएंट 78 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ेगा।

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर चार कलर- कॉपर ब्रॉन्ज मैटे, कोरल सैंड सैटिन, टाइटेनियम ग्रे मैटे और स्टारलाइट ब्लू ऑप्शन में आता है। इसके सारे कलर भी यूनिक हैं।

TVS iQube ST की बैटरी और रेंज

TVS iQube ST में 3.4kWh वेरिएंट की रियल वर्ल्ड रेंज 100 किलोमीटर है। इसका मतलब ये एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।

Advertisment

इसका सबसे पावरफुल मॉडल 5.1kWh बैटरी के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर दौड़ता है।

5.1kWh मॉडल 4 घंटे और 18 मिनट में 0 से 80 फीसदी चार्ज हो सकता है। यह लम्‍बी रेंज वाला स्‍कूटर है।

य‍ह भी पढ़े 

Bajaj CNG Bike: पेट्रोल और चार्जिंग का झंझट खत्म आ गई दुनिया की पहली CNG बाइक, जानें कब होगी लॉन्च

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें