Advertisment

Cricket: धोनी का साथी क्रिकेटर अब चला रहा बस, 2011 वर्ल्ड कप का भी रह चुका है हिस्सा

आमतौर पर कई खिलाड़ी क्रिकेटिंग करियर छोड़ने के बाद कमेंट्री या कोचिंग जैसे कम से जुड़ते है। हालांकि, कुछ ऐसे में भी क्रिकेटर है...

author-image
Bansal News
Cricket: धोनी का साथी क्रिकेटर अब चला रहा बस, 2011 वर्ल्ड कप का भी रह चुका है हिस्सा

Cricket: आमतौर पर कई खिलाड़ी क्रिकेटिंग करियर छोड़ने के बाद कमेंट्री या कोचिंग जैसे कम से जुड़ते है। हालांकि, कुछ ऐसे में भी क्रिकेटर है, जो क्रिकेट छोड़ने के बाद किसी तरह अपना जीवन जीने को मजबूर है। हम आज बात करेंगे धोनी की टीम का हिस्सा रह चुके पूर्व स्टार खिलाड़ी सूरज रणदीव की।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Kedarnath Dham: गर्भगृह में नोट फेंकती महिला का वीडियो वायरल, मंदिर समिति ने जांच के दिए आदेश

श्रीलंका के पूर्व स्टार खिलाड़ी सूरज रणदीव धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके है। इसके अलावा वह श्रीलंका के लिए 2011 World Cup भी खेल चुके है। हालांकि, वर्ल्ड कप और आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने के बावजूद रणदीव को ऑस्ट्रेलिया में बस ड्राइवर के रूप में नौकरी करने का फैसला करना पड़ा।

फाइनल में खेले थे रणदीव

आपको बता दें कि स्पिन के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन की जगह पर साल 2009 में रणदीव ने श्रीलंका के लिए डेब्यू किया था। रणदीव ने 2011 का एकदिवसीय विश्व कप फाइनल खेला जहां भारत ने श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की। तब से लेकर 2016 तक वह श्रीलंका के लिए खेले थे। श्रीलंका के लिए खेले 12 टेस्ट मैचों में रणदीव ने 43 विकेट लिए है। वहीं, 31 वनडे और 7 टी20 में उन्होंने 6 और 7 विकेट चटकाए। हालांकि, बाद में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जाने पर मजबूर होना पड़ा।

Advertisment

ट्रांसदेव नाम की एक कंपनी में बस ड्राइवर है रणदीव

क्रिकेट छोड़ने के बाद रणदीव ऑस्ट्रेलिया चले गए। वह मेलबर्न में बस ड्राइवर है। वह ट्रांसदेव नाम की एक कंपनी में बस ड्राइवर का काम कर रहे हैं। हालांकि, वह बस चलाने के साथ साथ लोकल क्रिकेट भी खेलते है। वहीं, अंत में बताते चलें कि रणदीव ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं हैं जो क्रिकेट छोड़ने के बाद बस ड्राइवर के रूप में काम करते हैं। इस लिस्ट में दो और क्रिकेटर है। एक है ज़िम्बाब्वे के वाडिंगटन मवेन्गा और दूसरे है श्रीलंका के चिंताका जयसिंघे।

यह भी पढ़ें... Vande Bharat Stone Pelting: दिल्ली से देहरादून जा रही वंदे भारत पर पत्थरबाजी, ट्रेन के शीशों पर आई खरोंचे

cricket CSK 2011 World Cup Suraj Randiv सूरज रणदीव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें