Advertisment

2000 Rupees Note: आज से 2000 रुपये के नोट कराएं जमा-एक्सचेंज, 30 सितंबर है अंतिम तारीख

आज 23 मई से आप अपने पास के नोटों को जमा या एक्सचेंज करा सकते है जिसके लिए 30 सितंबर अंतिम रखी गई है।

author-image
Bansal News
2000 Rupees Note: आज से 2000 रुपये के नोट कराएं जमा-एक्सचेंज, 30 सितंबर है अंतिम तारीख

2000 Rupees Notes: जैसा कि, गुलाबी 2000 हजार के नोट की देश के चलन से विदाई होने वाली है वहीं पर असुविधा से बचने के लिए सरकार और बड़े बैंक ने 4 महीने का समय दिया है जहां पर आज 23 मई से आप अपने पास के नोटों को जमा या एक्सचेंज करा सकते है जिसके लिए 30 सितंबर अंतिम रखी गई है।

Advertisment

पढ़ें ये खबर भी- 2000 Fake Note: फर्जी नोट मिलने पर होगी यह कार्रवाई, घर से भी बदल सकते हैं 2000 के नोट

19 मई को की गई थी घोषणा

आपको बताते चले कि, 19 मई को आरबीआई ने कहा कि वह क्लीन नोट पॉलिसी के एक हिस्से के रूप में सभी 2000 रुपये के नोटों को वापस ले लेगा और साथ ही कहा कि यह लीगल टेंडर बना रहेगा। वही पर बीते दिन रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास ने 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने के बाद पहली बार इसके बारे में बात की। इस दौरान कहा कि, भारतीय रिजर्व बैंक को उम्मीद है कि 2000 रुपये के चलन में अधिकांश नोट 30 सितंबर तक बैंकों में वापस आ जाएंगे. सोमवार को बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2000 रुपये के अधिकांश नोट 30 सितंबर, 2023 तक बैंकों में वापस आ जाएंगे।

नोटबंदी के बाद लाए गए थे कलरफुल नोट

आपको बताते चले कि, यहां पर  2000 रुपये के नोट का आगमन देश में पहली बार 2016 में नोटबंदी के बाद हुआ था जहां पर पुराने 500 और 1000 रूपए नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया था। जिनके स्थान पर 2000 के नोट और 500 रूपए के नए नोट आए थे। उस दौरान गुलाबी करेंसी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. 2000 रुपये जैसे बड़े करेंसी नोट की तार्किकता को लेकर समय-समय पर सवाल उठते रहे।

Advertisment

पढ़ें ये खबर भी- 2000 Notes Currency: RBI गवर्नर का बड़ा बयान, 2000 रुपये के नोट लाने का मकसद हुआ पूरा

RBI 2000 Notes Ban Deposit Exchange Note
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें