RBI Update on 2000 Rupees: भारतीय रिजर्व बैंक ने मई 2023 में 2 हजार रुपये के नोटों को इस्तेमाल बंद करने का ऐलान किया था. 19 मई, 2023 को RBI ने घोषणा की थी कि 30 सितंबर 2023 तक लोग इन्हें अपने बैंक से बदलवा सकते हैं.
इसके बाद इन नोटों को बैंक से बदलने की मंजूरी 7 अक्तूबर 2023 को खत्म हो गई थी. हालांकि ये अभी भी लीगल टेंडर हैं और अगर कोई इन्हें स्वीकार करता है तो वो इन्हें लेकर RBI से बदलवा सकता है.
Withdrawal of ₹2000 Denomination Banknotes – Statushttps://t.co/hUM9fHFZUm
— ReserveBankOfIndia (@RBI) June 3, 2024
RBI के इश्यू ऑफिस में दे सकते हैं 2000 का नोट
केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, ‘‘इस प्रकार, 19 मई, 2023 तक चलन में 2000 रुपये के 97.82 प्रतिशत बैंक नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गये हैं.’’ 7 अक्टूबर, 2023 तक 2000 रुपये के बैंक नोट को जमा करने और/या बदलने की सुविधा देश के सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी. 19 मई, 2023 से 2000 रुपये के बैंक नोट को बदलने की सुविधा रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है.
बैंक नोट जमा/विनिमय करने वाले 19 RBI कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं.
कब आया था चलन में ये नोट
RBI ने नवंबर, 2016 में 500 और 1,000 रुपये मूल्य वर्ग के नोटों को चलन से बाहर (Rs 2000 Notes Withdrawn) किए जाने के बाद 2,000 रुपये मूल्य के नोट जारी किए थे.