Advertisment

Hijab controversy: मुस्लिम छात्राओं के समर्थन में आई जेएनयू की 200 छात्राएं

यहां जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की करीब 200 छात्राओं ने कर्नाटक में हिजाब पहनने के मामले को लेकर मुस्लिम छात्राओं को अपना ‘‘अडिग और बिना शर्त समर्थन’’ दिया है।

author-image
Bansal Desk
Hijab controversy: मुस्लिम छात्राओं के समर्थन में आई जेएनयू की 200 छात्राएं

नई दिल्ली। यहां जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की करीब 200 छात्राओं ने कर्नाटक में हिजाब पहनने के मामले को लेकर मुस्लिम छात्राओं को अपना ‘‘अडिग और बिना शर्त समर्थन’’ दिया है।

Advertisment

हिजाब का विरोध संविधान का उल्लंघन

जेएनयू की छात्राओं का यह कहना कि महिलाओं को हिजाब पहनने से रोकना राज्य और उसकी संस्थाओं की “पितृसत्तात्मक और इस्लामोफोबिक (इस्लाम से डर) प्रवृत्ति” को दर्शाता है। जेएनयू की छात्राओं ने बुधवार को एक बयान में कहा कि मुस्लिम महिलाओं को अपना हिजाब छोड़ने के लिए मजबूर करना भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 का स्पष्ट उल्लंघन है जो धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी देता है, और उन्हें कक्षा में प्रवेश करने से मना करना अनुच्छेद 21 (ए) और अनुच्छेद 15 का उल्लंघन है, जो शिक्षा के अधिकार की गारंटी देता है और क्रमशः धर्म, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव को रोकता है।

क्यो हो रहा बवाल

पिछले हफ्ते, कर्नाटक सरकार ने राज्य भर के स्कूलों और कॉलेजों या निजी संस्थानों के प्रबंधन को विद्यार्थियों के लिए उसके द्वारा निर्धारित वर्दी को अनिवार्य बनाने का आदेश जारी किया था। हिजाब पहनने के कारण छात्राओं को शिक्षण संस्थानों में प्रवेश से वंचित किए जाने पर राज्य में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।

college hijab controversy hijab controversy karnataka controversy karnataka hijab controversy karnataka hijab in classrooms udupi college hijab controversy udupi hijab controversy hijab controversy in karnataka hijab hijab controversy in udupi hijab controversy latest hijab row hijab controversy court hijab controversy high court hijab controversy news what is hijab controversy hijab controversy decision hijab controversy karnataka JNU on hijab controversy JNU students support hijab
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें