Advertisment

20 Years Of Modi: मोदी के संवैधानिक पदों की जिम्मेदारी को हुए 20 साल, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह ने खास अंदाज में दी बधाई

20 Years Of Modi: मोदी के संवैधानिक पदों की जिम्मेदारी को हुए 20 साल, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह ने खास अंदाज में दी बधाई 20 Years Of Modi: 20 years on the responsibility of Modi's constitutional posts, JP Nadda and Rajnath Singh congratulated in a special way

author-image
Bansal News
20 Years Of Modi: मोदी के संवैधानिक पदों की जिम्मेदारी को हुए 20 साल, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह ने खास अंदाज में दी बधाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवैधानिक पद की जिम्‍मेदारी संभालते हुए बृहस्पतिवार को अपने 20 साल पूरे कर लिए। इस दौरान 13 साल तक वह गुजरात के मुख्‍यमंत्री रहे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने इस उपलब्धि के लिए मोदी की जमकर सराहना की।

Advertisment

पिछले तीन दशक से प्रधानमंत्री मोदी के सहयोगी रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज से 20 वर्ष पूर्व नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और वहां से शुरू हुई विकास व सुशासन की यात्रा आज तक अविरल जारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘इन 20 वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी ने जनता व देश की उन्नति के लिए दिन रात एक कर परिश्रम की पराकाष्ठा को चरितार्थ किया।’’ मोदी वर्ष 2001 से 2014 तक लगातार चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने।

Advertisment

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संवैधानिक पद पर रहते हुए सार्वजनिक जीवन में 20 वर्ष पूरे करने के लिए हार्दिक बधाई। यह अखंड 20 वर्ष लोक कल्याण के प्रति समर्पित होने के साथ निष्कलंक भी रहे हैं। उनकी लोकप्रियता निरंतर बढ़ती रही है और आगे भी बढ़ती रहे,ऐसी शुभकामनाएं।’’

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि पहले गुजरात के मुख्यमंत्री और उसके बाद दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधान सेवक के रूप में 20 वर्षों की उनकी जन-सेवा की यात्रा, जहां निराशा के माहौल से देश को निकाल कर ‘‘विश्वगुरु’’ के पद पर अग्रसर करने की रही है, वहीं उन्होंने एक ‘‘कर्मयोगी’’ के रूप में देश के जन-जन को ‘‘नया भारत’’ की दृष्टि को साकार करने का आत्मविश्वास दिया है।

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प, समर्पण और सेवा के मार्ग को अपने जीवन का मूल मंत्र मानते हुए गरीबों के उत्थान और राष्ट्र की समृद्धि के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिए। एक ओर उन्होंने भारत को दुनिया में वैश्विक शक्ति बनाया है तो दूसरी ओर भाजपा को भी एक राजनीतिक दल से अलग हटकर ‘सेवा ही संगठन' के रूप में प्रतिष्ठित किया है।’’

PM Modi bjp Prime Minister Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी jp-nadda Lal Krishna Advani anurag thakur pm modi news Atal Bihari Vajpayee Modi news dhimant purohit Modi completes 20 years in office modi completes 20 years in power neelanjan mukhopadhyay rasheed kidwai मोदी के सत्ता में 20 साल पूरे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें