इंदौर। जिले में लगातार हो विकास कार्यो से शहर के आसपास की हरियाली भी सुकड़ती जा रही है। अब जानकारी है कि इंदौर वन मंडल की चोरल रेंज में सिमरोल में टनल के साथ सड़क का चौड़ीकरण भी किया जाएगा। इसके लिए करीब 10 हजार से ज्यादा पेड़ काटे जा रहे हैं।
20 हजार पेड़ों की दी जाएगी बलि
वहीं रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण होने से 20 हजार पेड़ों की बलि दी जाएगी। विकास कार्य के चलते सालों पुराने पेड़ो को काटा जाएगा।
रेलवे लाइन के लिए चोरल की 200 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। यहां 20 हजार से ज्यादा छोटे-बड़े पेड़ हैं, जो काटे जाएंगे। इसके बदले झाबुआ में शासन ने जमीन दी है, जहां पौधे लगाए जाएंगे।
काटे गए पेड़ो की जगह लगेंगे पौधे
हालांकि सरकार की तरफ से काटे गए पेड़ो के बदले में अगल से जमीन तैयार की जाती है ताकि उसमें पौधा रोपड़ किया जा सके। लेकिन पौधों को पेड़ बनने की प्रक्रिया में 10 से 15 सालों का समय लगता है। वहीं अगर शुरुआत में पौधों पर बराबर ध्यान न दिया जाए तो कई पौधों तो बीच में ही मर जाते हैं।
लेकिन एक बात यह भी है कि इंदौर जिले में वन भूमि का अधिग्रहण किसी योजना के लिए किया जाता है तो भरपाई के लिए जमीन ही नहीं है। चोरल, महू, मानपुर, इंदौर रेंज में जंगल की जमीन लिए जाने पर धार, झाबुआ में जमीन मिल रही है।
जगलों के बीच से निकलेगी ब्रॉडगेज लाइन
दरअसल, चोरल के जंगलों के बीच से ब्रॉडगेज लाइन निकलेगी। मीटर गेज के स्थान पर और जगह लेकर नई लाइन बिछाई जाएगी। जमीन के साथ ही पेड़ भी इसकी जद में आ रहे हैं। हालांकि यह कार्रवाई अभी नहीं हो रही, लेकिन प्रभावित क्षेत्र का सर्वें वन विभाग द्वारा किया गया है।
डीएफओ का कहना है कि क्षतिपूर्ति के रूप में हर साल पौधे लगाए जा रहे हैं। जहां वैकल्पिक जगह मिली है वहां पर जंगल जैसा आवरण बनने लगा है। मानपुर रेंज का अवलाय इसका उदाहरण है।
10 सालों में काटे गए 50 हजार पेड़
पिछले 10 सालों में चोरल में हाईटेंशन लाइन, पानी की लाइन, आदिवासी गांवों में जाने के लिए रोड के नाम पर तकरीबन 50 हजार पेड़ कट चुके हैं। इसके बदले में जहां जमीन मिली हैं वहां पर पौधे लगे हैं, लेकिन यह अभी 10 से 15 फीट के ही हो पाएं। इनमें भी आग लग जाने, पौधे नष्ट हो जाने से जमीन खाली ही नजर आती है।
ये भी पढ़ें:
Vishnu Deo Sai: शपथ ग्रहण से पहले साय ने अपने निवास और जगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
MP News: मैहर में क्रेशर की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा