Advertisment

MP News: इंदौर में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य के चलते काटे जाएंगे 20 हजार पेड़

इंदौर। अब जानकारी है कि इंदौर वन मंडल की चोरल रेंज में सिमरोल में टनल के साथ सड़क का चौड़ीकरण भी किया जाएगा।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: इंदौर में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य के चलते काटे जाएंगे 20 हजार पेड़

इंदौर। जिले में लगातार हो विकास कार्यो से शहर के आसपास की हरियाली भी सुकड़ती जा रही है। अब जानकारी है कि इंदौर वन मंडल की चोरल रेंज में सिमरोल में टनल के साथ सड़क का चौड़ीकरण भी किया जाएगा। इसके लिए करीब 10 हजार से ज्यादा पेड़ काटे जा रहे हैं।

Advertisment

20 हजार पेड़ों की दी जाएगी बलि

वहीं रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण होने से 20 हजार पेड़ों की बलि दी जाएगी। विकास कार्य के चलते सालों पुराने पेड़ो को काटा जाएगा।

रेलवे लाइन के लिए चोरल की 200 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। यहां 20 हजार से ज्यादा छोटे-बड़े पेड़ हैं, जो काटे जाएंगे। इसके बदले झाबुआ में शासन ने जमीन दी है, जहां पौधे लगाए जाएंगे।

काटे गए पेड़ो की जगह लगेंगे पौधे

हालांकि सरकार की तरफ से काटे गए पेड़ो के बदले में अगल से जमीन तैयार की जाती है ताकि उसमें पौधा रोपड़ किया जा सके। लेकिन पौधों को पेड़ बनने की प्रक्रिया में 10 से 15 सालों का समय लगता है। वहीं अगर शुरुआत में पौधों पर बराबर ध्यान न दिया जाए तो कई पौधों तो बीच में ही मर जाते हैं।

Advertisment

लेकिन एक बात यह भी है कि इंदौर जिले में वन भूमि का अधिग्रहण किसी योजना के लिए किया जाता है तो भरपाई के लिए जमीन ही नहीं है। चोरल, महू, मानपुर, इंदौर रेंज में जंगल की जमीन लिए जाने पर धार, झाबुआ में जमीन मिल रही है।

जगलों के बीच से निकलेगी ब्रॉडगेज लाइन

दरअसल, चोरल के जंगलों के बीच से ब्रॉडगेज लाइन निकलेगी। मीटर गेज के स्थान पर और जगह लेकर नई लाइन बिछाई जाएगी। जमीन के साथ ही पेड़ भी इसकी जद में आ रहे हैं। हालांकि यह कार्रवाई अभी नहीं हो रही, लेकिन प्रभावित क्षेत्र का सर्वें वन विभाग द्वारा किया गया है।

डीएफओ का कहना है कि क्षतिपूर्ति के रूप में हर साल पौधे लगाए जा रहे हैं। जहां वैकल्पिक जगह मिली है वहां पर जंगल जैसा आवरण बनने लगा है। मानपुर रेंज का अवलाय इसका उदाहरण है।

Advertisment

10 सालों में काटे गए 50 हजार पेड़

पिछले 10 सालों में चोरल में हाईटेंशन लाइन, पानी की लाइन, आदिवासी गांवों में जाने के लिए रोड के नाम पर तकरीबन 50 हजार पेड़ कट चुके हैं। इसके बदले में जहां जमीन मिली हैं वहां पर पौधे लगे हैं, लेकिन यह अभी 10 से 15 फीट के ही हो पाएं। इनमें भी आग लग जाने, पौधे नष्ट हो जाने से जमीन खाली ही नजर आती है।

ये भी पढ़ें:

CG New CM: विष्णुदेव साय ने CM, तो अरुण और विजय ने ली डिप्टी सीएम की शपथ, मोदी, शाह समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

Vishnu Deo Sai: शपथ ग्रहण से पहले साय ने अपने निवास और जगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

Advertisment

MP News: मैहर में क्रेशर की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

MP CM Mohan Yadav: दोपहर 3.30 बजे उज्जैन में महाकाल के दर्शन करेंगे CM मोहन यादव, शाम 4 बजे भोपाल लौटकर मंत्रालय पहुंचेंगे

MP News: ‘सत्ता ताकत और जवानी, सबकी Expiry Date तय होती है’, तोमर के फेसबुक पोस्ट का इशारा किसके लिए?

MP news Indore News मप्र न्यूज इंदौर न्यूज Cutting of Trees Indore Simrol Railway Work Tunnel Construction in Simrol पेड़ो की कटाई इंदौर सिमरोल में टनल निर्माण सिमरोल रेलवे कार्य
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें