रांची। ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत झारखंड में 886.7 करोड़ रुपये की लागत से 20 स्टेशन पुनर्विकसित किए जाएंगे। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। ये स्टेशन 27 राज्य के उन 508 रेलवे स्टेशन में शामिल हैं, जिनके पुनर्विकास की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रखेंगे।
एक अधिकारी ने बताया कि झारखंड में जिन स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा, उनमें हटिया और पिस्का भी शामिल हैं। वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्यिक प्रबंधक (रांची) निशांत कुमार ने बताया कि हटिया स्टेशन को 355 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित किया जाएगा, जबकि पिस्का स्टेशन के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 27 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
कुमार के मुताबिक, हटिया स्टेशन की इमारत पांच मंजिला होगी, जिसमें 10 लिफ्ट और छह स्वचालित सीढ़ियां (एस्केलेटर) लगाई जाएंगी। यह इमारत हरित ऊर्जा पर आधारित होगी और इसमें जल पुनर्चक्रण प्रणाली की भी व्यवस्था की जाएगी। झारखंड में रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए 2023-24 के आम बजट में 5,271 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: यूपी से बिहार तक खूब होगी बारिस, जानें देशभर का मौसम का हाल
Aaj ka Panchang: श्रावण अधिक मास कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि को कब से है राहुकाल, पढ़ें आज का पंचांग
CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें- सप्लायर और तत्कालीन डीएफओ पर एफआईआर