Fake Mawa: रक्षाबंधन के त्यौहारी सीजन में भोपाल में नकली मावे के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। ईंटखेड़ी पुलिस ने शनिवार को ग्वालियर से भोपाल आ रहे मावे की खेप को बैरसिया के रास्ते से रोका और 20 क्विंटल मावा जब्त किया। थाना प्रभारी दुर्जन सिंह ने खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम को सूचित किया, जिसने मौके पर पहुंचकर मावा अपने कब्जे में ले लिया और इसे कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है। इस मावे की गुणवत्ता का परीक्षण करने के लिए सैंपल लिए जाएंगे।
विक्रेताओं से भी लिए जाएंगे सैंपल लिए
भोपाल में नकली मावा बेचने की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने 50 डलियों में लगभग 20 क्विंटल मावा जब्त किया है और इसे कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है। ताकि इसपर अपना दावा करने वाले विक्रेताओं से सैंपल लेकर इसकी जांच की जा सके। यदि गुणवत्ता सही पाई गई तो इसके असल विक्रेताओं को यह सौंप दी जाएगी। अन्यथा उनपर कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम अब इसकी गुणवत्ता का परीक्षण करने के लिए सेंपल लेकर जांच के लिए भेज चुकी है।
सिटी भोपाल के कई दुकानदारों से लिए सैंपल
खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने मंगलवारा और इतवारा क्षेत्रों में 6 मावा दुकानों की जांच की और मावा के 13 सैंपल, दूध उत्पादों के 13 सैंपल और नमकीन आदि के 10 सैंपल एकत्र किए गए हैं। इन नमूनों को भोपाल की राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा और जांच के बाद खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर गृह मंत्रालय के राज्यों को निर्देश, हर 2 घंटे में दें कानून व्यवस्था की रिपोर्ट