Advertisment

IPS Transfers Big Update: सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 IPS अधिकारियों के किए तबादले

राजस्थान सरकार ने बुधवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 20 अधिकारियों के तबादले कर दिये।

author-image
Bansal News
IPS Transfers Big Update: सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 IPS अधिकारियों के किए तबादले

जयपुर।  IPS Transfers Big Update राजस्थान सरकार ने बुधवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 20 अधिकारियों के तबादले कर दिये। राज्‍य के कार्मिक विभाग ने इस बारे में दो अलग-अलग आदेश जारी किए। इसके तहत 15 आईपीएस अधिकारियों को नवगठित जिलों में विशेष अधिकारी (ओएसडी) के पद पर तैनात किया गया है।

Advertisment

सरकार ने किया बड़ा फेरबदल

इसके तहत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( एडीजी-यातायात) विजय कुमार सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (साइबर क्राइम एंड टेक्निकल सर्विसेज) के पद पर तैनात किया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन व कानून व्यवस्था) हवा सिंह घुमरिया को एडीजी-यातायात बनाया गया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक (आरएसी) रूपिंदर सिंघ को भरतपुर रेंज के आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) पद पर स्थानांतरित किया गया है।

आदेश में इन अधिकारियों के आए नाम

इसी तरह विभाग ने नवगठित जिलों में 15 आईपीएस अधिकारियों को ओएसडी (पुलिस) के पद पर स्थानांतरित करने का एक और आदेश जारी किया। प्रदेश में जिन आईपीएस को विशेषाधिकारी बनाया गया है उनमें राजेंद्र कुमार (दूदू), राजकुमार गुप्ता (केकड़ी), अरशद अली (सलूम्बर), आलोक श्रीवास्तव (शाहपुरा), पूजा अवाना (अनूपगढ़), विनीत कुमार बंसल (फलौदी), सुरेंद्र सिंह (खैरथल), नरेंद्र सिंह (ब्यावर), अनिल कुमार (नीम का थाना), शैलेंद्र सिंह इंदोलिया (सांचोर), सुशील कुमार (गंगापुर सिटी), बृजेश ज्योति उपाध्याय (डीग), रंजीता शर्मा (कोटपुतली-बहरोड़), हरि शंकर (बालोतरा) और प्रवीण नायक (डीडवाना- कुचामन) शाम‍िल हैं।

rajasthan news cm ashok gahlot IPS Transfers Big Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें