खंडवा। Kullu landslide: कुल्लू लैंडस्लाइड में फंसे MP खंडवा के 2 युवकों को लाए जाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। यह बात खंडवा से बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा ने पत्रकारों से कही है। उन्होंने कहा है कि कुल्लू में श्रीखंड महादेव के दर्शन करने गए खंडवा के लैंडस्लाइड में फंसे युवक को लाने के लिए हर संभव मदद की जाएगी।
खंडवा सांसद-विधायक से अपील
बता दें कि इन दोनों युवकों को बचाने के लिए उनके परिजनों ने खंडवा सांसद और विधायक से रेस्क्यू की अपील की थी। कुल्लू मनाली में लैंडस्लाइड से हालत खराब चल रहे हैं। ऐसे में वहीं फंसे एमपी के दो युवकों की चिंता उनके परिजनों को हो रही है। वे दोनों का रेस्क्यू करने के लिए सरकार और प्रशासन से अपील कर रहे हैं।
#कुल्लू में #श्रीखंड_महादेव के दर्शन करने गए #खंडवा के #लैंडस्लाइड में फंसे युवक को लाने के लिए हर संभव मदद की जाएंगी।@OfficeofSSC#MPnews #Himachalpradesh #Kullu #landslide #yuvak #khandwa #Rain pic.twitter.com/BQ9HSTnsTK
— Devendra Verma (@DevendrvermaMLA) July 10, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ली जानकारी
दरअसल, उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश के कहर जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सोमवार को वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से बात कर स्थिति का जायजा लिया जबकि कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने बारिश प्रभावित राज्यों के लिए पीएम केयर्स फंड से राहत की मांग की।
‘रेड अलर्ट’ जारी
हिमाचल प्रदेश के मनाली में फंसे 20 लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन पहाड़ी राज्य के विभिन्न हिस्सों में करीब 300 अन्य लोग फंसे हुए हैं।राज्य में भारी बारिश के बाद भूस्खलन, घरों को नुकसान पहुंचने और कई लोगों की मौत होने के एक दिन बाद मौसम विभाग ने सोमवार को ‘अत्यंत भारी बारिश’ के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।
शिमला-कालका मार्ग पर रेल परिचालन रोका
अधिकारियों ने बताया कि यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल शिमला-कालका मार्ग पर रेल परिचालन मंगलवार तक के लिए रोक दिया गया है क्योंकि भूस्खलन के कारण कई स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध हो गया है जबकि राज्य भर में शैक्षणिक संस्थानों को सोमवार और मंगलवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
यह भी पढ़ें-
Ranveer-Deepika Post: तलाक की खबरों की बीच आई दीपिका-रणवीर की खुबसूरत तस्वीर, देखें
MP Elections 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अचानक आ रहे MP दौरे पर
Heavy Rain: उत्तर भारत में बारिश का कहर जारी, प्रधानमंत्री ने स्थिति की समीक्षा की