Advertisment

2 Plus 2 Dialogue: भारत और अमेरिका नवंबर में होगी टू प्लस टू वार्ता, रिश्ते होंगे और मजबूत

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शुक्रवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच 2 Plus 2 Dialogue इस साल नवंबर में ‘टू प्लस टू’ वार्ता आयोजित की..

author-image
Bansal News
2 Plus 2 Dialogue: भारत और अमेरिका नवंबर में होगी टू प्लस टू वार्ता, रिश्ते होंगे और मजबूत

वाशिंगटन। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शुक्रवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच 2 Plus 2 Dialogue इस साल नवंबर में ‘टू प्लस टू’ वार्ता आयोजित की जाएगी। श्रृंगला ने वाशिंगटन डीसी की तीन दिवसीय यात्रा समाप्त होने पर भारतीय पत्रकारों के एक समूह से कहा, ‘‘हम टू प्लस टू वार्ता को लेकर उत्साहित हैं जो नवंबर में होगी। अभी वार्ता की तारीख तय नहीं हुई है।’’

Advertisment

अपनी यात्रा में श्रृंगला ने राष्ट्रपति जो 2 Plus 2 Dialogue बाइडन के प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस अवसर का इस्तेमाल संयुक्त मंत्री स्तर पर टू प्लस टू अंतर-सत्रीय बैठक कराने के लिए करते हैं। टू प्लस टू की पिछली बैठक नयी दिल्ली में हुई और अगली बैठक अमेरिका यहां आयोजित करेगा।’’

अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन बाइडन प्रशासन की पहली भारत-अमेरिका ‘टू प्लस टू’ बैठक के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मेजबानी करेंगे। 2 Plus 2 Dialogue श्रृंगला की यात्रा के दौरान दोनों देशों ने अफगानिस्तान के साथ ही क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन 2 Plus 2 Dialogue पर अमेरिका के विशेष दूत जॉन केरी जल्द ही भारत की यात्रा कर सकते हैं। विदेश सचिव ने शुक्रवार को उद्योग प्रतिनिधियों के साथ भी बैठकें कीं, जिसका आयोजन ‘यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम’ और ‘यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल’ ने अलग से किया था।

Advertisment

श्रृंगला ने कहा कि वह कोविड-19 स्थिति से भारत के निपटने, टीके के मुद्दे, भारत में आर्थिक सुधार, आर्थिक अवसर और देश में निवेश की स्थिति के बारे में जानने को इच्छुक थे। श्रृंगला न्यूयॉर्क की यात्रा के बाद बुधवार को वाशिंगटन डीसी पहुंचे थे। न्यूयॉर्क में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठकों की अध्यक्षता की। भारत अगस्त के लिए 15 सदस्यीय 2 Plus 2 Dialogue संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष था। भाषा

Bansal News World Hindi News World News in Hindi world news 2 Plus 2 Dialogue Bansal news channel head Sharad Dwivedi india us 2+2 dialogue india us news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें