/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ffffffffffffdd.jpg)
Jio Special Offer: जब बात ग्राहकों को किफायती कीमतों पर कॉलिंग और डेटा प्लान्स लाने की बात हो तो उसमें Jio सबसे आगे खड़ा दिखाई पड़ता है। Jio के कस्टमर्स को अपनी सुविधा अनुसार प्लान मिल जाते है। वहीं कस्टमर्स को लुभाने के लिए कंपनी कुछ खास ऑफर्स वाले प्लान भी लाती है।
Jio अपने ग्राहकों के लिए कुछ ऐसा ही एक बेहतरीन ऑफर वाला प्लान लाया है। इस प्लान को रिचार्ज फैमिली प्लान का नाम दिया गया है। इस प्लान की खासियत यह है कि इसके रिचार्ज करने से एक से ज्यादा लोग भी कनेक्शन का आनंद ले सकते है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/Reliance-Jio-Digital-Life.jpg)
बता दें कि Jio फैमिली प्लान कंपनी के Postpaid पोर्टफोलिया का एक हिस्सा है। यानी इस प्लान का फायदा केवल पोस्पैड यूजर्स ही उठा सकते है। अगर आप भी चाहते है कि एक रिचार्ज प्लैन का फायदा दो यूजर्स उठाए तो इसके लिए आपको Jio का पोस्टपैड फैमिली प्लान 599 रूपए खरीदना होगा।
बता दें कि इस पोस्टपैड में मेन यूजर के अलावा दूसरे यूजर को भी डेटा, कॉलिंग से लेकर sms बेनिफिट्स मिलेंगे। वहीं बताते चलें कि इस पोस्टपैड प्लान में 100 GB डेटा मिलता है। वहीं डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स से प्रति GB10 रूपए चार्ज किया जाएगा। खास बात यह है कि इस प्लान को लेने के बाद यूजर्स को Netflix Mobile, Amazon Prime, Jio TV और दूसरे प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी मिलता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें