Advertisment

CG News: बिलासपुर में महतारी वंदन योजना के 2 लाख 91 हजार फार्म भरे, 8 मार्च को आएगी पहली किस्त

CG News: बिलासपुर में महतारी वंदन योजना 2 लाख 91 हजार फार्म भरे, 8 मार्च को आएगी पहली किस्त, पढ़े पूरी खबर

author-image
Agnesh Parashar
CG News: बिलासपुर में महतारी वंदन योजना के 2 लाख 91 हजार फार्म भरे, 8 मार्च को आएगी पहली किस्त

हाइलाइट्स

  • महतारी वंदन योजना के बढ़ी संख्या में मिले आवेदन
  • बिलासपुर से 2 लाख से अधिक पहुंची संख्या
  • 8 मार्च को आएगी पहली किस्त
Advertisment

बिलासपुर। CG News: छत्तीसगढ़ सरकार की महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना को लेकर प्रदेश की महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बिलासपुर जिले में भी महिलाएं इस योजना का लाभ लेने के लिए बढ़ चढ़कर आगे आ रहीं हैं।

    बिलासपुर में इतने आवेदन मिले

2 बिलासपुर जिले में अब तक इस योजना के लाभ के लिए 2 लाख 91 हजार आवेदन मिल चुके हैं। जिनमें से 70% से अधिक आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री का काम से पूरा हो चुका है। अगर बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र की बात की जाए तो निगम क्षेत्र में 69 हजार 619 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

    हर महीने मिलेंगे 1 हजार रुपए

महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना की घोषणा की थी। प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही इस योजना का क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है। प्रदेश भर में महिलाएं महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भर रही है। इस योजना के तहत हर विवाहित महिला को प्रति माह 1000 और सालाना 12000 रुपए की राशि दी जाएगी।

Advertisment

    ये योजना का उद्देश्य

विवाहित महिलाओं को मिलने वाली इस वित्तीय सहायता का उद्देश्य उन्हें आर्थिक रूप से स्वालंबी बनाना। और उनके स्वास्थ्य और पोषण के स्तर में सुधार करना है। इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से परिवार में महिलाओं की निर्णायक भूमिका निश्चित करने और महिलाओं के प्रति समाज में भेदभाव की स्थिति को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

    इस तारीख को आएगी पहली किस्त

8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं के खाते में योजना की पहली किश्त का भुगतान कर दिया जायेगा। इसका लाभ हर पात्र महिला को मिल सके इसकी तैयारी बिलासपुर जिले में भी की जा चुकी है। योजना में आवेदन और और पंजीयन की प्रक्रिया को तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है।

आवेदन प्रक्रिया के अंतिम कुछ दिन बाकी हैं। ऐसे में योजना को सही तरीके से पूरा किया जा सके। इसके लिए प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी दोनों ने कमर कस ली है। अलग-अलग स्थान पर शिविर लगाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कराया जा रहा है।

Advertisment

जिससे कोई भी पत्र महिला इस योजना के लाभ से ना छूटे। फॉर्म भरने के दौरान आने वाली दिक्कतों से निपटने के लिए भी सहायता केंद्र बनाए गए हैं। भारतीय जनता महिला मोर्चा और भाजपा के युवा विंग भी केंद्रों में नजर आ रहे हैं। और इस योजना को सफल बनाने की हर कोशिश कर रहे हैं।

केंद्र पर पहुंच रही महिलाओं का कहना है कि इस योजना से उन्हें काफी लाभ मिलेगा। छोटी-छोटी अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए अपने किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। इस योजना के लिए उन्होंने प्रदेश की विष्णुदेव सरकार और क्रेंद्र की मोदी सरकार को भी धन्यवाद दिया है।

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के वक्त की गई अपनी घोषणाओं को मोदी की गारंटी बताया था। इनमें महतारी वंदन योजना एक बड़ी गारंटी के रूप में सामने आया है। जिसे विष्णु देव साय की सरकार पूरा करने में लग गई है और महिलाओं को संबल देने और सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार इस योजना को सफल बनाने की हर संभव कोशिश कर रही है।

Advertisment
chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज bilaspur news बिलासपुर न्यूज़ Mahtari Vandan Yojana महतारी वंदन योजना Mahtari Vandan Yojana Application महतारी वंदन योजना आवेदन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें