Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में दिल दहलाने वाला दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां 2 मासूम बहनों ने खेल-खेल में कीटनाशक पी लिया। जिससे दोनों मासूमों की मौत हो गई। बेटियों को बदहवास हालत में देख मां ने भी कीटनाशक पी लिया। जिससे मां की हालत गंभीर है।
खेल-खेल में हुई घटना
घटना उज्जैन (Ujjain News) से लगभग 45 किलोमीटर दूर माकड़ौन थाना क्षेत्र के पेंतीसिया गांव की है।
जहां गांव में रहने वाले सरदार चौहान की पत्नी पूजा जो की अपनी बेटी पूनम जिसकी उम्र 5 साल और दूसरी बेटी मुस्कान जिसकी उम्र 3 है।
जिन्हे साथ में लेकर खेत में काम करने गई थी। खेत पर पहुंचने पर बच्चियों को एक जगह खेलने के लिए छोड़कर पानी की मोटर चालू करने गई थी।
जब वह करीब 1 घंटे बाद लौटी तो दोनों बच्चियां बेसुध पड़ी मिली। बेसुध बच्चियों के पास में ही कीटनाशक दवाई की बोतल पड़ी दिखी तो बाद पूजा को शक हुआ कि बेटियों ने कीटनाशक दवाई पी ली।
जिससे दोनों बेटियों की मौत हो गई है। यह सब देखकर आहत होकर उसने भी कीटनाशक दवाई पी ली। जिससे उसकी हालत भी गंभीर है।
संबंधित खबर:Indore News: BRTS एलिवेटेड कॉरिडोर का आज CM डॉ मोहन यादव करेंगे शिलान्यास
एक बेटी की रास्ते में तो दूसरी की अस्पताल में हुई मौत
घटना (Ujjain News) का जैसे ही पता चला तो तत्काल ने तीनों को बेसुध हालत में जिला अस्पताल उज्जैन में भर्ती कराया। लेकिन उन्हें अस्पताल ले जाते वक्त में मुस्कान ने दम तोड़ दिया।
अस्पताल में इलाज के दौरान बड़ी बेटी पूनम ने दम तोड़ दिया। दोनों बच्चियों की मां पूजा का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है।
मामले के बारे में माकड़ौन थाने के TI बीएस देवड़ा ने बताया, कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक बेटिंयो के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, जिसके बाद उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।
संबंधित खबर:Ayodhya Ram Mandir: श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं का ये है प्लान
मायके वालों ने लगाया आरोप
पूजा के मायके (Ujjain News) वालों ने बताया, कि पूजा की शादी 10 साल पहले सरदार से हुई थी। वह मजदूरी कर अपना गुजर-बसर करता था।
जब हमें सूचना मिली कि हमारी बच्ची ने कीटनाशक पी लिया है, तो हम तुरंत यहां आए और पूरी कहानी पता चली।
मायके से आई महिलाओं ने कहा कि पूजा के पति सरदार शराब पीते है, जिससे उनके बीज आए दिन विवाद हुआ करता था। पूजा ढाई महीने पहले ही ससुराल आई थी। (Ujjain News)
ये भी पढ़ें:
Indore News: BRTS एलिवेटेड कॉरिडोर का आज CM डॉ मोहन यादव करेंगे शिलान्यास
Indore News: BRTS एलिवेटेड कॉरिडोर का आज CM डॉ मोहन यादव करेंगे शिलान्यास
CG Weather Update: आज और कल बिलासपुर संभाग में बारिश की संभावना, जानें आज कैसा रहेगा मौसम