Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रेलवे ट्रैक पर बैठे दो बच्चों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताते हैं दोनों बच्चे रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल फोन पर गेंम खेल रहे थे। एक पुलिस अफसर ने बताया कि वो दोनों मोबाइल फोन में इतने व्यस्त थे कि उन्हें दल्ली-राजहरा-दुर्ग लोकल ट्रेन का हॉर्न तक नहीं सुनाई दिया और वे हादसे का शिकार हो गए।
दोनों बच्चे रेलवे ट्रैक पर बैठे थे!
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार की शाम करीब 7 बजे हुई, जब दोनों लड़के पद्मनाभपुर पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत रिसाली इलाके में रेलवे ट्रैक पर बैठे थे। इन दोनों की उम्र 14 साल थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित पूरन साहू और वीर सिंह भिलाई शहर के रिसाली सेक्टर के रहने वाले (Chhattisgarh News) थे।
‘लड़कों ने नहीं सुना ट्रेन का हॉर्न’
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों अपने मोबाइल फोन में इतने व्यस्त थे कि उन्हें दल्ली राजहरा-दुर्ग लोकल ट्रेन का हॉर्न सुनाई नहीं दिया। इसके बाद ट्रेन ने लड़कों को टक्कर मार दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं दोनों की बॉडी के कई टुकड़ों में बंट गई थी।
हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही (Chhattisgarh News) है।
ये भी पढ़ें: CG Jheeram Ghati Attack: झीरम कांड पर डॉ. रमन सिंह ने कहा- जिस दिन रिपोर्ट विधानसभा में आएगी सार्वजनिक होगी