Advertisment

MP News: गर्ल्स हॉस्टल में 2 दर्जन छात्राएं बेहोश, फूड पॉइजनिंग की शिकायत पर पहुंची टीम

जिले के सरई तहसील के सरकारी गर्ल्स हॉस्टल गोड़बहरा से अजीब मामला सामने आया है।यहां 2 दर्जन छात्राएं बेहोश हो गई।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: गर्ल्स हॉस्टल में 2 दर्जन छात्राएं बेहोश, फूड पॉइजनिंग की शिकायत पर पहुंची टीम

सिंगरौली। जिले के सरई तहसील के सरकारी गर्ल्स हॉस्टल गोड़बहरा से अजीब मामला सामने आया है।यहां 2 दर्जन छात्राएं बेहोश हो गई। कुछ रोने लगी, कुछ चिल्लाने लगी और कई छात्राएं अजीबो-गरीब हरकते करने लगी। इस दौरान फूड पॉइजनिंग की शिकायत पर मेडिकल टीम पहुंची, लेकिन हालात देखकर डॉक्टर्स के भी होश उड़ गए।

Advertisment

मानसिक रूप से बीमार होने की आशंका

चेकअप करने पर छात्राओं का बीपी, शुगर और हीमोग्लोबिन सभी कुछ सामान्य मिला। ऐसे में जादू-टोने और छात्राओं के मानसिक बीमार होने की आशंका जताई जाने लगी। वहीं छात्राओं ने हॉस्टल प्रबंधन पर सही भोजन नहीं देने का गंभीर आरोप लगाया। हालांकि कुछ क्लीयर नहीं हुआ। इधर स्थिति को देखकर सभी छात्राओं को कुछ दिनों के लिए उनके घर भेज दिया गया है।

गर्ल्स हॉस्टल में समस्याओं का अंबार

बड़वानी। ठीकरी  के गवर्नमेंट गर्ल्स हॉस्टल में बदइंतजामी के चलते छात्राओं का सब्र जवाब दे गया वो सड़को पर उतर आईं और होस्टल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। छात्राओं के मुताबिक होस्टल में समस्याओं का अंबार है। मैस से घटिया खाना परोसा जाता है और मेन्यू की भी ध्यान नहीं रखा जाता है।

होस्टल प्रबंधन पर भड़की छात्राएं

पूरे हॉस्टल में 80 छात्राएं रहती हैं और उसके लिए सिर्फ 5 बाथरूम है लेकिन सिर्फ दो ही इस्तेमाल के लायक हैं। प्रिंसिपल से शिकायत करने पर उन्हें ही डांटकर चुप करा दिया जाता है। हॉस्टल की सुरक्षा पर भी सवाल है जो सिर्फ एक ही चौकीदार के भरोसे है।

Advertisment

दो चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में दो चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा गया है। गौरव और शौर्य नाम के दो नर चीतों को रिलीज किया गया है। ये दोनों चीते सगे भाई है। दोनों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण पूरा होने के बाद बड़े बाड़े में रिलीज किया गया है।

अब कुल 15 चीते पार्क में रहेंगे

कूनो नेशनल पार्क में सोमवार की सुबह दो और चीतों को खुले जंगल में छोड़ दिया गया है। कूनो की टीम ने दो नर चीता गौरव और शौर्य को खुले एरिया में छोड़ा है। कूनो नेशनल पार्क में एक शावक सहित 15 चीते मौजूद है। कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में अब कुल 15 चीते जिनमें 7 नर, 6 मादा और 1 शावक है।

publive-image

पुलिस-नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़

बालाघाट। जिले के मलकुंआ और राशिमेटा के बीच जंगल में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई।हॉक फोर्स की टीम सर्चिंग के लिए निकली थी। सर्चिंग के दौरान हॉक फोर्स की टीम पर मलाजखंड दलम के 10-12 नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में हॉक फोर्स की टीम ने भी नक्सलियों पर फायरिंग की।लेकिन नक्सली भाग निकले। मौके से बड़ी संख्या में दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुआ है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

SSC MTS Answer Key Out: एसएससी एमटीएस परीक्षा की आंसर की जारी, 20 सितम्बर तक कर सकते हैं आपत्ति दर्ज

Blood Donation Camp: सीएम योगी ने रक्तदाताओं का बढ़ाया उत्साह, और कही ये बात

Jan Ashirwad Yatra: पांच दिन की जन आशीर्वाद यात्रा निकालेगी कांग्रेस, ERCP के मुद्दे पर घर-घर वोट मांगेंगे CM गहलोत

Advertisment

MP News: जन आशीर्वाद यात्रा के बीच बीजेपी को लगा झटका, दो नेताओं ने दिया इस्तीफा

CG Election 2023: साजा विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018

सिंगरौली न्यूज, मप्र न्यूज, श्योपुर न्यूज, बालाघाट न्यूज, कूनो नेशनल पार्क, सरई तहसील, Singrauli News, MP News, Sheopur News, Balaghat News, Kuno National Park, Sarai Tehsil

MP news मप्र न्यूज Singrauli News balaghat news sheopur news Kuno National Park कूनो नेशनल पार्क सिंगरौली न्यूज़ श्योपुर न्यूज बालाघाट न्यूज Sarai Tehsil सरई तहसील
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें