Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस ने एक कार से 2 करोड़ 27 लाख रुपए से अधिक नकदी बरामद की है। इसके साथ ही कार में सवार 3 युवकों को चिल्फी के पास गिरफ्तार किया गया है। ये लोग मध्य प्रदेश के मंडला जिले से रायपुर की ओर जा रहे थे। यह घटना चिल्फी थाना क्षेत्र में हुई है।
कवर्धा: कार की चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, व्यापारी से 2 करोड़ 27 लाख कैश जब्त#Kawardha #CarChecking #Police #cgnews pic.twitter.com/MZyEufIYK2
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 11, 2024
जानकारी के अनुसार, चिल्फी थाना क्षेत्र के आबकारी चेकपोस्ट पर संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान शुक्रवार सुबह लगभग 9:30 बजे मंडला की ओर से एक कार (एमपी-51 सीए-9891) आती हुई देखी गई। जिसे रोकने पर उन्होंने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पकड़ कर जब जांच की तो इतनी बड़ी राशि पकड़ में आई।
500-500 के नोटों से भरी कई थैलियां मिलीं
एक कार में तीन युवक बैठे थे। पुलिस ने गाड़ी को रोका और जांच की, तो उसमें 500-500 के नोटों के बंडल से भरी कई थैलियां पाई गईं। नोटों की संख्या इतनी अधिक थी कि गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। जब रकम गिनी गई, तो यह 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपए निकली। पूछताछ में युवकों ने कहा कि वे रायपुर में प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे थे, लेकिन कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा (Chhattisgarh News) सके।
आयकर विभाग को सौंपा मामला
एएसपी पुष्पेन्द्र बघेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चिल्फी पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इस मामले में गगन जैन (33), अमन जैन (30) और नवीन ठाकुर (25) निवासी मंडला को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। साथ ही मामले को आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया (Chhattisgarh News) है।
तीन दिन पहले रायपुर में पकड़ी गई थी 928 किलो चांदी
रायपुर में तीन दिन पहले (7 अक्टूबबर) पुलिस ने 928 किलो चांदी बरामद की है। यह घटना मौदहापारा थाना क्षेत्र के व्यस्त इलाके में हुई। पुलिस ने चांदी की बड़ी मात्रा मिलने पर जीएसटी टीम को सूचित किया है। जीएसटी टीम अब आगे की कार्रवाई कर रही है।
कार्टून खोलकर देखे तो चांदी की सिल्लियां मिली
सोमवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट टीम रुटिन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान लोडिंग ऑटो (छोटा हाथी वाहन) को रोककर चेकिंग की गई। पुलिस को वाहन में संदिग्ध कार्टून मिले। कार्टून खोलकर देखा गया, जिसके अंदर चांदी की सिल्लियां रखी हुई थी। जिसे देख कर कुछ देर के लिए पुलिस की टीम भी सकते में आ (Chhattisgarh News) गई।
दिल्ली से फ्लाइट से आई चांदी
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति जिसका नाम सन्नी कुमार सिंह है, एक वाहन में सवार था। उस गाड़ी में 51 कार्टून थे, जिनमें चांदी की सिल्लियां रखी गई थीं। सन्नी के पास चांदी के स्वामित्व के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। सन्नी से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि चांदी दिल्ली से फ्लाइट के जरिए आई थीं। इसे रायपुर एयरपोर्ट पर उतारकर शहर में लाया जा रहा था। चांदी की कीमत लगभग 9 करोड़ रुपए आंकी गई है। हालांकि, अभी पुलिस ने यह नहीं बताया कि सन्नी चांदी की सिल्लियों को शहर में किसके पास ले जा रहा था या फिर पुलिस आरोपी सन्नी के सहारे मुख्य आरोपी तक पहुंचना चाह रही है। मामले की जांच जीएसटी टीम कर रही है। जिसे अंदेशा जरूर है कि शहर में चांदी के कारोबारी कौन-कौन(Chhattisgarh News) हैं?
ये भी पढ़ें: CG News: ग्रामीण के बनाए फंदे में फंसा तेंदुआ, वन विभाग के जंगल सफारी ले जाते ही हो गई मौत, जानिए क्या है मामला
जीएसटी की टीम करेगी जांच
इस मामले में जीएसटी अधिकारियों ने बताया कि सामान को जब्त कर लिया गया है। अब टीम मामले की जांच करेगी और दस्तावेजों की जांच की जाएगी। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: पढ़ाई के दौरान प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे MBBS स्टूडेंट्स, छत्तीसगढ़ में सेवा-नौकरी पर भी बैन