Advertisment

Bihar: 2 बच्चे रातो रात बने करोड़पति, बैलेंस चेक कराने लगी भीड़, कैसे हुआ ?

बिहार के एक गांव में 2 बच्चों के खाते में करोड़ों रुपए की राशि आ गई कि उनके घरवालों के होश उड़ गए। आनन-फानन में परिजन बैंक पहुंचे और मैनेजर को पूरी जानकारी दी। दरअसल कक्षा 6 में पढ़ने दो बच्चों के खाते में एक साथ करोड़ों रुपए की राशि आ आने से गांव में हड़कंप मच गया।

author-image
Bansal News
Bihar: 2 बच्चे रातो रात बने करोड़पति, बैलेंस चेक कराने लगी भीड़, कैसे हुआ ?

बिहार । बिहार के एक गांव में 2 बच्चों के खाते में करोड़ों रुपए की राशि आ गई कि उनके घरवालों के होश उड़ गए। घरवालों में कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें करोड़ों रुपए मिल जाएंगे। परिजन बैंक पहुंचे और मैनेजर को पूरी जानकारी दी। दरअसल कक्षा 6 में पढ़ने दो बच्चों के खाते में एक साथ करोड़ों रुपए की राशि आ आने से गांव में हड़कंप मच गया। रातों-रात करोड़पति बने इन बच्चों को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि यह कैसे हुआ। इस दोनों बच्चों को कोई इनाम नहीं मिला और न ही किसी ने लॉटरी का टिकट खरीदा जब दोनों ने ऐसा कुछ नहीं किया तो आखिर यह पैसा आया कहां से है। जब गांव के अन्य बच्चों की इसकी जानकारी मिली तो गांव के सभी बच्चे बैंक में लाइन लगाकर अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए पहुंचने लगे। मामला बिहार के कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड पस्तिया गांव से जुड़ा है ।
अकाउंट चेक करवाने गए तो हुए हैरान
जानकारी के अनुसार आशीष के खाते में 6 करोड़ 20 लाख 11 हजार 100 (62021100.00) और गुरुचरण विश्वास के खाते में 90 करोड़ 52 लाख 21 सौ 223 रु ( 905221223) अचानक आ गए। राशि इतनी बड़ी है कि कोई भी सुनेगा तो उसको यकीन नहीं होगा। जब दोनों बच्चों के परिजन पोशाक की राशि के लिए गांव के ही इंटरनेट केंद्र पर जब अकाउंट चेक करवाने गए तो हैरान रह गए। गांव के मुखिया ने भी इस बात को स्वीकार किया।
बच्चों के खाते से भुगतान पर रोक
बैंक के शाखा प्रबंधक भी इस घटना से हैरान हैं। अब यह पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। बैंक ने दोनों बच्चों के खाते से भुगतान पर रोक लगाते हुए कहा कि मामले की जांच करने की बात कही है। दरअसल, स्कूल में पढ़ने वाले दो बच्चों के खाते में पोशाक के लिए सरकारी राशि आनी थी। लेकिन उत्तरी बिहार ग्रामीण बैंक में खाता धारक कक्षा 6 में पढ़ने दो बच्चों के खाते में एक साथ करोड़ों रुपए की राशि आ आने से गांव में हड़कंप मच गया।

Advertisment

MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi news in hindi nitin gadkari Hindi Today Pradesh News Hindi Bihar Hindi Khabar crores rupees account family reached bank Katihar Hindi News कटिहार न्यूज studying in class 6 two children village of Bihar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें