हाइलाइट्स
-
गुना में हिट एंड रन का मामला आया सामने
-
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंदा
-
हादसे में 2 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल
Hit and Run: मध्य प्रदेश के गुना जिले से दर्दनाक हिट एंड रन (Hit and Run) का मामला सामने आया है, जहां तेज रफ्तार कार ने तीन वाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
गुना में हिट एंड रन का मामला: ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत में खड़े BJP नेताओं को कार ने रौंदा, 2 की मौत, 1 घायल
.https://t.co/elmHeHzqSf
.#hitandrun #hitandruncase #gunaaccident #guna #hadsa #gunaroadaccident #gunanews #accident #bansalnewsmpcg #HindiNews #LatestNews pic.twitter.com/x6ofRpRWoZ— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 10, 2024
बता दें कि कार चालक नशे में धुत था। दोनों मृतकों की पहचान कमलेश यादव और आनंद मगराना के रूप में हुई। वहीं घायल शख्स की पहचान मनोज धाकड़ के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घायल का हालचाल जाना। इसके साथ ही दोनों बीजेपी नेताओं की मौत पर दुख जताया।
सिंधिया के स्वागत में खड़े थे बीजेपी नेता
MP NEWS: गुना में हिट एंड रन मामले में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर,हादसे में 2 की मौत, 1 घायल#MPNews #MadhyaPradesh #Gunaaccident #hitandrun pic.twitter.com/cKlFREnWPX
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 10, 2024
आपको बता दें कि हादसे का शिकार हुए तीनों युवक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन के इंतजार में खड़े थे। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कोडा कार तेज रफ्तार में आई और इन तीनों में टक्कर (Hit and Run) दे मारी।
हादसे में बीजेपी के जिला मंत्री आनंद रघुवंशी मगराना और एक सरपंच पति कमलेश यादव की मौत हो गई, जबकि मनोज धाकड़ सरपंच संघ अध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल से इंदौर रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Raisen Hit and Run News: रायसेन में तेज रफ्तार कार का कहर, 9 लोगों को उड़ाया, भोपाल रेफर
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया दुख
मेरे गुना परिवार के दो आत्मीय सदस्यों, श्री आनंद रघुवंशी (मगराना) जी एवं श्री कमलेश यादव जी के दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में आज आसामयिक निधन का ह्रदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। शोकाकुल हूँ, बेचैन हूँ। उनकी स्मृति में आज अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर रहा हूँ। इस विपत्ति की घड़ी में…
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 10, 2024
घटना की (Hit and Run) जानकारी जैसे ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिली तो सिंधिया सबसे पहले जिला अस्पताल पहुंचे, जहां बीजेपी नेताओं की हालत देख फौरन भोपाल और इंदौर भेजने की व्यवस्था कराई। इस घटना पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताया है।
सिंधिया ने सभी कार्यक्रम किए निरस्त
गुना पुलिस के मुताबिक, इस दर्दनाक घटना (Hit and Run) में दो लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद तेज रफ्तार कार चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जाएगी, जिसमें पता लगाया जाएगा कि कार चालक नशे में थे या नहीं?
फिलहाल एक शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने चुनाव प्रचार के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें: अनूपपुर में दर्दनाक हादसा: रेलवे फाटक तोड़कर सुपरफास्ट ट्रेन से टकराई कार, 1 की मौके पर मौत, 1 गंभीर