Advertisment

Covid update today: 24 घंटों में 2.86 लाख से ज्यादा नए केस, डेली पॉजिटिविटी रेट 19.59%

पिछले 24 घंटो में कोरोना के 2,86,384 मामले सामने आए। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से ऐक्टिव कोरोना केस यानी ईलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़ कर 22,02,472 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 3,06,357 कोरोना मरीजों की रिकवरी हुई। वहीं कोरोना से 573 लोगों ने अपनी जान गंवाई। डेली पॉजिटिविटी रेट 19.59% रहा। देश में आज कोरोना के कल से 4,631 ज्यादा मामले सामने आए हैं, कल कोरोना के 2,64,202 मामले आए थे।

author-image
Bansal news
Covid update today: 24 घंटों में 2.86 लाख से ज्यादा नए केस, डेली पॉजिटिविटी रेट 19.59%

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटो में कोरोना के 2,86,384 मामले सामने आए। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से ऐक्टिव कोरोना केस यानी ईलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़ कर 22,02,472 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 3,06,357 कोरोना मरीजों की रिकवरी हुई। वहीं कोरोना से 573 लोगों ने अपनी जान गंवाई। डेली पॉजिटिविटी रेट 19.59% रहा। देश में आज कोरोना के कल से 4,631 ज्यादा मामले सामने आए हैं, कल कोरोना के 2,64,202 मामले आए थे।

Advertisment

झारखंड

झारखंड में कोरोना वायरस की तीसरी लहर में बुधवार को कुल 1009 लोग और संक्रमित मिले वहीं संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गयी। झारखंड में पिछले 24 घंटों में राजधानी रांची में 289, पूर्वी सिंहभूम में 107, गोड्डा में 180 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मिले। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है।    रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य में अभी कुल 13908 लोग संक्रमित हैं जबकि पिछले चौबीस घंटों में 2921 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं। राज्य में अब तक कुल 4,24,337 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि कुल 4,05,143 कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

तमिलनाड

तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के 29,976 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 32,24,236 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 47 लोगों की मौत होने से राज्य में कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37,359 हो गई है। गौरतलब है कि तमिलनाडु में पिछले कुछ दिनों से रोजाना लगातार 30,000 से ज्यादा नये मामले आ रहे थे और 22 जनवरी को सबसे ज्यादा 30,744 नये मामले आए थे। हालांकि आज नये मामले 30 हजार से कम हैं। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 27,507 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। राज्य में अभी तक कुल 29,73,185 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि कोविड के 2,13,692 मरीज उपचाराधीन हैं।

corona update coronavirus update covid 19 update today news Coronavirus India Update Coronavirus India Updates coronavirus updates India Coronavirus Update india covid-19 updates corona news today's update india today corona death in india coronavirus cases today कोरोना केस Coronavirus World Update Covid India india covid cases corona news in hindi Coronavirus News Updates omicron update india today latest news updates india today news updates tamilnadu corona cases Delhi Corona case दिल्ली कोरोना केस jharkhand corona latest update on omicron variant omicron case today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें