नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटो में कोरोना के 2,82,970 मामले सामने आए। जो कल से 44,952 ज्यादा हैं। कल कोरोना के 2,38,018 मामले आए थे। देश में अब ओमिक्रोन से इंफेक्टेड मरीजों की कुल संख्या 8,961 हो गई है। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से ऐक्टिव कोरोना केस यानी ईलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़ कर 18,31,000 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1,88,157 कोरोना मरीजों की रिकवरी हुई। वहीं कोरोना से 441 लोगों ने अपनी जान गंवाई। अभी तक 1,58,88,47,554 लोगों का कोवीड वैक्सीनेशन हो चुका है।
Chahal Dhanashree Divorce: कैसे तय होगा दोनों की बीच तलाक? धनश्री को मिलेगा कितना पैसा?
Chahal Dhanashree Divorce: अगर तलाक के मामलों पर नजर डालें तो भारत दुनिया के उन देशों में से एक है...