/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2022-01-07-at-3.43.30-PM.jpeg)
नई दिल्ली. देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटो में कोरोना के 2,68,833 मामले सामने आए। जिसमें ओमिक्रोन से इंफेक्टेड मरीजों की कुल संख्या 6,041 है। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से ऐक्टिव कोरोना केस यानी ईलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़ कर 14,17,820 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1,22,684 कोरोना मरीजों की रिकवरी हुई। वहीं कोरोना से 402 लोगों ने अपनी जान गंवाई। डेली पॉजिटिविटी रेट 16.66 रहा। देश में आज कोरोना के कल से 4,631 ज्यादा मामले सामने आए हैं, कल कोरोना के 2,64,202 मामले आए थे।
https://twitter.com/AHindinews/status/1482203513719762950
अभी तक इतने सैंपल की जांच
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान यानी आईसीएमआर के अनुसार कल 16,13,740 कोवीड सैंपल टेस्ट किए गए। अभी तक देश में 70,07,12,824 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं अभी तक 1,56,02,51,117 लोगों का कोवीड वैक्सीनेशन हो चुका है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें