Advertisment

1920 Horrors Of The Heart BO Day 3: पहले वीकेंड पर फिल्म ने तोड़े रिकॉर्ड, जानिए कितनी हुई कुल कमाई?

author-image
Bansal News
1920 Horrors Of The Heart BO Day 3: पहले वीकेंड पर फिल्म ने तोड़े रिकॉर्ड, जानिए कितनी हुई कुल कमाई?

1920 Horrors Of The Heart BO Day 3: 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म '1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट' (1920 Horrors Of The Heart) अपनी रिलीज के साथ कमाई के मामले में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में अच्छा-खासा खाता खोला है।

Advertisment

काफी पसंद की जा रही हॉरर फिल्म

आपको बताते चले कि, जहां पर फिल्म '1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट' बीते शुक्रवार यानी 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें मुख्य भूमिका में अविका गौर और राहुल देव नजर आ रहे है। फिल्म के पहले वीकेंड और ऑवरऑल कमाई की बात की जाए तो रिलीज के बाद फर्स्ट वीकेंड पूरा कर लिया है। फिल्म ने पहले वीकेंड पर 5.42 करोड़ रुपये की कमाई की है। रिलीज के पहले दिन की कमाई के आंकड़ों की बात की जाए तो, शुक्रवार 1.48 करोड़ रुपये, शनिवार को 1.85 करोड़ रुपये और रविवार को 2.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

जानिए क्या है फिल्म की कहानी

आपको बताते चले कि, फिल्म '1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट' में एक लड़की को पता चलता है कि उसके पिता की मौत की जिम्मेदार उसकी मां है। इसके बाद वह अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए प्लान बनाती है। फिल्म '1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट' में इस लड़की (मेघना) का रोल अविका गौर ने निभाया है।

1920 Horrors of the Heart 1920 Horrors of the Heart box office collection 1920 Horrors of the Heart first weekend collection Avika Gor Krishna Bhatt Rahul Dev vikram bhatt
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें