/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bhopal-Literature-Festival-2024-1.jpg)
भोपाल। Bhopal literature festival 2024: भारत भवन में तीन दिनों से चल रहे भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल (बीएलएफ) में आज 19 सेशन होंगे। इसके बाद शाम को "रहे न रहे हम" पर लाइव परफॉर्मेंस होगी।
सोसाइटी फॉर कल्चर एंड एनवायरनमेंट के 6वें भोपाल लिटरेचर (Bhopal literature festival 2024) फेस्टिवल में शामिल होने आए मुख्य मेहमान राजधानी की प्रमुख धरोहरों का भ्रमण करेंगे। वे सबसे पहले भोपाल की धरोहर जैसे सदर मंजिल, हमाम, ताजुल मसाजिद समेत वाटर बॉडी यानी तालाबों को देखेंगे।
https://twitter.com/bhopal_lit_fest/status/1745525937092071797
आपको बता दें कि बीएलएफ शुक्रवार से शुरू हुआ था, जिसमें पहले दिन पॉप सिंगर उषा उत्थुप की लाइव परफॉर्मेंस पर दर्शक जमकर झूमे थे। शनिवार को टूरिज्म, गीता, म्यूजियम-मौसम समेत अन्य विषयों पर कुल 26 सेशन हुए। जिनमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
गीता पर केंद्रित रहा सेशन
विजय अग्रवाल और ओपी श्रीवास्तव का एक (Bhopal literature festival 2024) सेशन 'छात्रों के लिए गीता' पर केंद्रित रहा। 'द लास्ट माइल' पर पूर्व सचिव भारत सरकार-अमरजीत सिन्हा ने 'म्यूजियम एज : टाइम मशीन' तस्नीम जकारिया मेहता एवं शिवांग मेहता ने 'वाइल्ड लाइफ' विषय पर विस्तार से चर्चा की। 'वेस्ट एशिया एट वॉर' और 'विल दि एवर बी पीस' तल्मीज और पंकज सरना ने अपने विचार रखे।
भोपाल की डॉ. सीमा रायजादा मुंशी प्रेमचंद पर सारा राय ने बातचीत की। अभिज्ञान प्रकाश, अजय विसारिया एवं डॉ. नयनजोत लहरी ने भी कई महत्वपूर्ण सेशन किए। सुनील टंडन 'पार्श्व शास्त्रीय संगीत और नाटक का आधुनिक भारतीय कलाओं पर प्रभाव' पर एक सत्र आयोजित किया गया।
आज आअखिरी दिन ये सेशन होंगे
बीएलएफ (Bhopal literature festival 2024)के आखिरी दिन यानी रविवार को तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा। इससे पहले सेशन सत्र में न्याभयमूर्ति मदन बी. लोकुर, रजत कथुरिया, गरुगी रावत, लतिका नाथ, जयदेव राणाडे, आंचल मल्होवत्रा और मंयक शेखर द्वारा सेशन लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राम मंदिर पहुंचकर स्वछता अभियान में होंगे शामिल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें